ख़बर का असर

Home » बिहार » बिहार सियासत में भूचाल! भगवान सिंह कुशवाहा ने उपेंद्र कुशवाहा के विधायकों को बताया ‘बागी’

बिहार सियासत में भूचाल! भगवान सिंह कुशवाहा ने उपेंद्र कुशवाहा के विधायकों को बताया ‘बागी’

Bihar News

Bihar News: मकर संक्रांति के अवसर पर बिहार में बने वर्तमान राजनीतिक हालात पर बात करते हुए जदयू नेता सह जगदीशपुर विधायक भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि बिहार में बहुमत की सरकार है और फिलहाल एनडीए को बागी विधायकों की कोई जरूरत नहीं है। एनडीए तोड़ने एवं तुड़वाने में विश्वास नहीं करती है, लेकिन अगर कोई आना चाहे, तो उसे कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि एनडीए किसी को जबरदस्ती नहीं बुला रही, लेकिन कुछ लोग नीतीश कुमार के साथ आना चाहते हैं। दरअसल भगवान सिंह कुशवाहा गुरुवार को अपनी रोहतास यात्रा के दौरान सासाराम स्थित जिला अतिथि गृह में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे।

टूटते विधायकों को सम्मान देने में हर्ज नहीं

भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि एनडीए का दरवाजा खुला है। अगर कोई आकर बैठ जाता है, तो उनका स्वागत है। विपक्ष यह आरोप नहीं लगा सकता कि उनके विधायकों को तोड़ा जा रहा है, मगर टूटते विधायकों को सम्मान देने में भी कोई हर्ज नहीं है। वहीं बागी विधायकों के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि टूटने वाले विधायक खुद सामने आ जाएंगे।

Bihar News: उपेंद्र कुशवाहा को लेकर कहा

कुशवाहा ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा के तीन विधायक बागी हो गए हैं। हालांकि उपेंद्र कुशवाहा इससे इनकार करते हैं, लेकिन विधायकों के बागी होने की चर्चा खूब है। वहीं तीनों विधायकों के जदयू के संपर्क में होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजनीति में आने वालों का हमेशा सम्मान होता है।

सत्ता में कोई परिवर्तन नहीं

मकर संक्रांति पर सत्ता में परिवर्तन को लेकर उठ रहे सवालों पर विधायक भगवान सिंह कुशवाहा ने स्पष्ट किया कि सत्ता में कोई परिवर्तन नहीं होगा। नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं और मुख्यमंत्री रहेंगे। उन्होंने सत्ता में परिवर्तन होने की खबरों को सिरे से खारिज किया। कहा कि कुछ लोग सरकार में आ और जा सकते हैं, लेकिन सत्ता परिवर्तन की चर्चा दंतकथा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि बिहार में एनडीए का यह कार्यकाल घोषणाओं का नहीं, बल्कि विकास का कार्यकाल होगा। सरकार चुनावी घोषणाओं को मूर्त रूप देने में पूरी एनर्जी के साथ काम कर रही है और रोजगार की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

Report BY: Divakar Tiwari

ये भी पढ़े… मुजफ्फरपुर में दिल दहला देने वाली घटना, नदी किनारे मिला 4 दिनों से लापता मां और तीन मासूम बच्चों का शव

4 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल