Drug Smuggler: ग्रेटर नोएडा: नशे के कारोबार पर बड़ी सफलता के रूप में पुलिस कमिश्नरेट ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 102.4 किलोग्राम अवैध गांजा जब्त किया। इस गांजे की अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख रुपये बताई जा रही है। कार्रवाई में तस्करी में प्रयुक्त एक कार भी पुलिस ने कब्जे में ली।
तीन तस्कर गिरफ्तार, तस्करी का खुलासा
थाना नॉलेज पार्क पुलिस ने एक्सपोमार्ट की ओर जाने वाले नाले के किनारे की सड़क पर बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान रिंकू यादव, संजीव साहू और अभिषेक कुमार के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार यह तीनों लंबे समय से एनसीआर क्षेत्र में अवैध गांजा सप्लाई कर रहे थे।
Drug Smuggler: गांजा की आपूर्ति और मुनाफाखोरी का नेटवर्क
जांच में पता चला कि तस्कर उड़ीसा से ट्रकों के माध्यम से गांजा मंगवाते थे और इसे 4,000–5,000 रुपए प्रति किलो के हिसाब से खरीदकर एनसीआर में 15,000–20,000 रुपए प्रति किलो बेचते थे। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह संगठित तरीके से काम करता था और सीसीटीवी और कानूनी नजर से बचने के लिए किराये के मकानों और टैक्सी कार का इस्तेमाल करता था।
अवैध कारोबार का आपराधिक इतिहास
रिंकू यादव पर पहले से एनडीपीएस एक्ट समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं। संजीव साहू और अभिषेक कुमार भी पहले मादक पदार्थ तस्करी के मामलों में जेल जा चुके हैं। अधिकारियों का कहना है कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान के लिए जांच जारी है। बरामद गांजे और कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। आगे की कानूनी कार्रवाई और मामले में अन्य संदिग्धों की पहचान के लिए जांच जारी है। पुलिस ने कहा कि एनसीआर क्षेत्र में नशे की तस्करी पर नकेल कसने के लिए यह बड़ी सफलता है।
ये भी पढ़ें…सहारनपुर में आग का कहर, घर जलकर हुआ खाक, वीडियो बना रहे अग्निशमन कर्मचारी को लेकर उठे सवाल?







