Iqra hasan: सरसावा टोल प्लाजा पर किसानों से अवैध वसूली के मामले में जेल भेजे गए टोल कंपनी के स्थानीय पार्टनर और समाजवादी पार्टी के नेता कमलजीत चौधरी से बुधवार को कैराना लोकसभा सीट से सपा सांसद इकरा हसन ने जिला कारागार पहुंचकर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कमलजीत चौधरी का हालचाल जाना और पूरे मामले की जानकारी ली। बताया जा रहा है कि सरसावा टोल प्लाजा पर किसानों की ट्रैक्टर-ट्रालियों से जबरन पैसे वसूले जाने की शिकायतें लगातार जिलाधिकारी तक पहुंच रही थीं। आरोप था कि फ्री श्रेणी में आने वाले किसानों से भी नगद वसूली की जा रही थी। जिलाधिकारी के निर्देश पर हुई जांच में सामने आया कि कई बार फर्जी रसीदें काटी गईं, जबकि कई मामलों में बिना किसी रसीद के ही पैसे लिए गए।
Iqra hasan: पुलिस की रिपोर्ट
जांच रिपोर्ट के आधार पर सरसावा पुलिस ने हल्का लेखपाल रामप्रसाद गुप्ता की तहरीर पर टोल कंपनी के स्थानीय पार्टनर कमलजीत चौधरी, टोल मैनेजर कालू सिंह राणावत और कर्मचारी अक्षय कुमार व सागर कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। इसी मामले में सांसद इकरा हसन जिला कारागार पहुंचीं और कमलजीत चौधरी से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य और कानूनी स्थिति की जानकारी ली। उनके साथ समाजवादी पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
सोशल मीडिया पोस्ट पर कार्रवाई
Iqra hasan: उधर, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने रोहित प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान रोहित प्रधान और उसके साथियों ने सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। नगर और क्षेत्र के कई संगठनों ने रोहित प्रधान पर क्षेत्र का माहौल खराब करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को ज्ञापन सौंपा था। पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए वैमनस्यता फैलाने के आरोप में कार्रवाई की है। एसएसपी सिटी व्योम बिंदल ने आम जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल सोच-समझकर करें। किसी भी तरह की आपत्तिजनक या भड़काऊ पोस्ट पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Report By: Deepak Tiwari
यह भी पढ़ें: जनता की अदालत में बेनकाब हैं ममता बनर्जी: शाजिया इल्मी







