UP News: झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र में एक गेस्ट हाउस से जुड़ा पारिवारिक विवाद सामने आया है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी को उसके कथित प्रेमी के साथ होटल में रंगे हाथ पकड़ लिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां काफी देर तक हंगामा चलता रहा।
पहले जानें क्या है मामला?
घटना 11 जनवरी की है। मामला नवाबाद क्षेत्र के बस स्टैंड के पास स्थित कर्मा गेस्ट हाउस का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार पति को पत्नी की गतिविधियों पर शक हुआ, जिसके बाद वह उसका पीछा करते हुए गेस्ट हाउस पहुंच गया और डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस को देखते ही महिला ने किया विरोध
पुलिस और पति को देखते ही महिला ने विरोध शुरू कर दिया। इस दौरान महिला का कथित प्रेमी होटल के कमरे में बेड के नीचे छिप गया। पुलिस ने तलाशी के दौरान युवक को बाहर निकाला। महिला ने पुलिस से कहा कि वह पिछले दो साल से अपने पति के साथ नहीं रह रही है और अब उसके साथ किसी भी तरह का रिश्ता नहीं है। उसने यह भी कहा कि वह तलाक के लिए तैयार है और अपनी मर्जी से युवक के साथ होटल आई थी।

तलाक के बदले 10 लाख की मांग
सिमराहा गांव निवासी विजय ने बताया कि उसकी शादी तीन साल पहले हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों के बीच विवाद चल रहा था। वर्ष 2023 में पत्नी ने उसके खिलाफ केस दर्ज कराया था, हालांकि बाद में सुलह हो गई थी। इसके बाद वह पत्नी के मामा के घर सीपरी बाजार में रहने लगा। विजय का आरोप है कि पिछले डेढ़ साल से दोनों अलग रह रहे हैं और उसकी पत्नी का एक युवक से प्रेम संबंध है। 11 जनवरी को जब उसे पत्नी के प्रेमी के साथ घूमने की जानकारी मिली, तो उसने पीछा किया और गेस्ट हाउस में दोनों को पकड़ लिया। पति का कहना है कि पत्नी तलाक देने की बात तो करती है, लेकिन इसके बदले 10 लाख रुपये की मांग कर रही है।
होटल प्रबंधन की लापरवाही भी आई सामने
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि होटल प्रबंधन ने महिला की पहचान संबंधी दस्तावेज लिए बिना ही कमरा दे दिया था। पुलिस ने जब महिला की पहचान की पुष्टि करनी चाही, तो होटल मैनेजर कोई आईडी नहीं दिखा सका। वहीं मामले में नवाबाद थाना प्रभारी रवि प्रकाश श्रीवास्तव का कहना है कि महिला अपनी मर्जी से युवक के साथ होटल में आई थी। युवक को शांतिभंग के आरोप में चालान किया गया है। पति, पत्नी और युवक को थाने लाकर पूछताछ की गई है। मामले की आगे जांच की जा रही है।
ये भी पढ़े… ASP अनुज चौधरी को लेकर सपा नेता एसटी हसन का बड़ा बयान बोले- ‘FIR को चुनौती देना मतलब अपराधियों को बचाना’







