Lucknow news: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से मेडिकल प्रोफेशन से जुड़ा एक और शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां शादी का झांसा देकर नर्सिंग की छात्रा से दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने इंटर्न डॉक्टर मोहम्मद आदिल को गिरफ्तार किया है। पीड़िता अलीगंज इलाके में एक पीजी में रहकर नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। कुछ समय पहले उसकी मुलाकात कैसरबाग के आगा साहब की कोठी स्थित फ्लैट में रहने वाले इंटर्न डॉक्टर मोहम्मद आदिल से हुई। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और आरोपी ने खुद को गंभीर रिश्ते का इच्छुक बताकर छात्रा का भरोसा जीत लिया।
शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण
आरोप है कि मोहम्मद आदिल ने छात्रा को प्यार के जाल में फंसाया और शादी का वादा कर अपने फ्लैट पर बुलाया, जहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। शुरुआती दिनों में सब कुछ सामान्य चलता रहा और छात्रा को विश्वास था कि आरोपी उससे शादी करेगा। लेकिन जब कुछ समय बाद छात्रा ने शादी की बात उठाई तो आरोपी टालमटोल करने लगा। दबाव बढ़ने पर उसने शादी से साफ इनकार कर दिया।
Lucknow news: 29 दिसंबर को दर्ज कराया गया केस
पीड़िता ने 29 दिसंबर को कैसरबाग थाने में मोहम्मद आदिल के खिलाफ यौन शोषण और धमकी देने का मामला दर्ज कराया। जांच में सामने आया कि आरोपी मूल रूप से बरेली के रामपुर गार्डन का रहने वाला है। पुलिस ने वहां दबिश दी, लेकिन वह फरार हो गया।
Lucknow news: सर्विलांस से मिली लोकेशन, ऐसे हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपी की तलाश तेज की। गुरुवार को उसकी लोकेशन कैसरबाग स्थित रेडक्रॉस अस्पताल के पास मिली। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घेराबंदी कर मोहम्मद आदिल को गिरफ्तार कर लिया।
KGMU मामला भी बना था चर्चा का विषय
गौरतलब है कि हाल ही में लखनऊ के KGMU से जुड़ा एक मामला भी काफी चर्चा में रहा था, जहां एक महिला डॉक्टर ने यौन उत्पीड़न और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने के आरोप लगाए थे। उस मामले में भी पुलिस ने आरोपी डॉक्टर रमीज को गिरफ्तार किया था। लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों ने मेडिकल प्रोफेशन की छवि पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें: लखीमपुर में नशा तस्करी पर पुलिस का बड़ा वार, 20 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार







