ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » सीडीओ अभिषेक कुमार ने परखी निर्माणाधीन मिदनियां सड़क की गुणवत्ता, अतिक्रमण और बिजली खंभों को लेकर दिए सख्त निर्देश

सीडीओ अभिषेक कुमार ने परखी निर्माणाधीन मिदनियां सड़क की गुणवत्ता, अतिक्रमण और बिजली खंभों को लेकर दिए सख्त निर्देश

Lakhimpur Kheri

Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी जनपद में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने और शहर को जाम मुक्त बनाने की दिशा में प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है। इसी क्रम में मुख्य विकास अधिकारी (CDO) अभिषेक कुमार ने एसडीएम सदर के साथ मेला मैदान से मिदनियां तक निर्माणाधीन आरसीसी सड़क का स्थलीय निरीक्षण किया। सीडीओ ने साफ किया कि इस सड़क के बनने से न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि क्षेत्र को स्थाई रूप से अतिक्रमण से भी निजात मिलेगी।

दो दिनों के भीतर हटेंगे बिजली के खंभे

निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने देखा कि सड़क के बीचों-बीच स्थित विद्युत खंभे और ट्रांसफार्मर निर्माण कार्य और यातायात में बाधा बन रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने मौके पर मौजूद अधिशासी अभियंता (विद्युत) को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि आगामी दो दिनों के भीतर सड़क के मध्य लगे सभी पोलों को किनारे शिफ्ट किया जाए, ताकि सड़क निर्माण में देरी न हो।

Lakhimpur Kheri: अतिक्रमण पर प्रशासन सख्त

मेला मैदान चौराहे से मिदनियां की ओर जाने वाली सड़क पर अक्सर लगने वाले जाम का मुख्य कारण दुकानों के बाहर फैला अतिक्रमण है। सीडीओ अभिषेक कुमार ने एसडीएम सदर और ईओ नगर पालिका को निर्देश दिए कि जिन दुकानदारों ने सड़क पर सामान रखकर अस्थायी अतिक्रमण कर रखा है, उन्हें तत्काल नोटिस देकर अतिक्रमण हटवाया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दुकानदार स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाते हैं, तो प्रशासन बलपूर्वक कार्यवाही करेगा।

सीडीओ बोले- ‘जनहित में करें सहयोग’

निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने मौके पर उपस्थित दुकानदारों से संवाद भी किया। उन्होंने अपील की कि वे स्वेच्छा से अपना सामान सड़क से हटा लें और प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सड़क चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण से शहर का यातायात परिदृश्य बदलेगा, जिसका लाभ अंततः स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों को ही मिलेगा। सीडीओ ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि आरसीसी सड़क का निर्माण पूरी तरह से मानकों के अनुरूप और गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर अश्वनी सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अरविंद कुमार वर्मा सहित विद्युत विभाग और नगर पालिका के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Report By: Sanjay Kumar

ये भी पढ़े… यूपी पुलिस ने ट्रांसफर पॉलिसी में किया बड़ा बदलाव, ‘अब गृह जिले में नहीं मिलेगी तैनाती’

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल