Delhi news: दिल्ली के विवेक विहार इलाके में पश्चिम दिल्ली की एंटी ऑटो थैफ्ट स्क्वॉड (AATS) ने एक फिल्मी स्टाइल कार चोरी गैंग को पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। सड़क पर हुई पकड़म-पकड़ाई का पूरा CCTV वीडियो भी सामने आया है। पकड़े जाने के डर से आरोपियों ने पुलिस पर कार चढ़ाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने हथौड़े और डंडों का इस्तेमाल कर तीनों आरोपियों को दबोच लिया।
हाई-रिस्क ऑपरेशन में हुई कार्रवाई
पश्चिम दिल्ली की एंटी ऑटो थैफ्ट स्क्वॉड को सूचना मिली थी कि एक सफेद किआ सेल्टोस (फर्जी नंबर प्लेट के साथ) कई हाई-एंड कार चोरी में इस्तेमाल हो रही है। सूचना के आधार पर टीम ने जाल बिछाया। इंटरसेप्शन के दौरान आरोपियों ने पुलिस को रौंदने की कोशिश की। इस दौरान हेड कांस्टेबल देवेंद्र और कांस्टेबल मनीष घायल हो गए, जिन्हें तुरंत GTB अस्पताल में भर्ती कराया गया। भागते समय आरोपियों ने कई सार्वजनिक वाहनों को टक्कर भी मारी, जिससे आम लोगों की जान को खतरा पैदा हुआ। हालांकि, पुलिस ने साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए तीनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
Delhi news: चोरी की गाड़ी की जानकारी
जांच में पता चला कि किआ सेल्टोस 2 सितंबर 2025 को मुखर्जी नगर से चोरी हुई थी। आरोपियों ने इसी गाड़ी पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर विभिन्न जिलों में वारदातें अंजाम दी थीं।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम और विवरण
Delhi news: 1. मसरूर (पुत्र याकूब), उम्र 56, सुल्तानपुर, यूपी – 17 पुराने अपराधों में संलिप्त, 2. आसिफ (पुत्र निजामुद्दीन), उम्र 42, मेरठ, यूपी – 2 पुराने मामले, 3. अकील (पुत्र इस्लामुद्दीन), उम्र 40, मुजफ्फरनगर, यूपी – 27 पुराने अपराधों में संलिप्त, थाना विवेक विहार में FIR नंबर 19/26 दर्ज की गई है। पुलिस अब इनके अन्य साथियों और अन्य वारदातों की पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़ें: उदयपुर में युवती के साथ गैंगरेप का मामला, पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया







