ख़बर का असर

Home » Foreign Affairs » ईरान में बिगड़ते हालात, भारत ने अपने नागरिकों के लिए फिर जारी की एडवाइजरी

ईरान में बिगड़ते हालात, भारत ने अपने नागरिकों के लिए फिर जारी की एडवाइजरी

ईरान में लगातार बिगड़ती सुरक्षा स्थिति और बढ़ती अशांति के बीच भारत सरकार ने एक बार फिर अपने नागरिकों के लिए अहम एडवाइजरी जारी की है। तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों की मदद के लिए 24 घंटे की हेल्पलाइन शुरू की है और सभी से रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की है।

Iran news: ईरान में लगातार बिगड़ती सुरक्षा स्थिति और बढ़ती अशांति के बीच भारत सरकार ने एक बार फिर अपने नागरिकों के लिए अहम एडवाइजरी जारी की है। भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने ईरान में रह रहे भारतीयों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि इस समय ईरान में करीब 9 हजार भारतीय नागरिक मौजूद हैं, जिनमें बड़ी संख्या छात्रों की है। हालात को देखते हुए MEA ने बीते कुछ दिनों में दो-तीन अहम सलाह जारी की हैं। इसके साथ ही भारत सरकार ने शुक्रवार से विशेष विमानों के जरिए भारतीयों की सुरक्षित वापसी की तैयारी भी शुरू कर दी है।

ईरान में मौजूद भारतीयों के लिए क्या है MEA की सलाह?

विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को फिलहाल ईरान की यात्रा न करने की सख्त सलाह दी है। वहीं, जो भारतीय पहले से ईरान में मौजूद हैं, उनसे उपलब्ध किसी भी सुरक्षित माध्यम से देश छोड़ने की अपील की गई है। रणधीर जायसवाल ने कहा कि सरकार वहां की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और भारतीयों की सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाया जाएगा। बता दें कि दिसंबर 2025 से ईरान में आर्थिक संकट के खिलाफ शुरू हुए विरोध प्रदर्शन अब पूरे देश में फैल चुके हैं। ये प्रदर्शन धीरे-धीरे शासन विरोधी आंदोलन का रूप ले चुके हैं, जिससे हालात और ज्यादा गंभीर हो गए हैं।

Iran news: कई शहरों में कर्फ्यू, हालात बेहद तनावपूर्ण

ईरान के कई शहरों से हिंसा, इंटरनेट ब्लैकआउट और सुरक्षा बलों की सख्त कार्रवाई की खबरें सामने आ रही हैं। कई इलाकों में कर्फ्यू लागू है और टैंकों की तैनाती की सूचना भी मिल रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हिंसा में अब तक हजारों लोगों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। इससे पहले 14 जनवरी को भी MEA ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी कर भारतीय नागरिकों को ईरान की यात्रा से पूरी तरह बचने को कहा था। साथ ही वहां मौजूद छात्रों, तीर्थयात्रियों, व्यापारियों और पर्यटकों को कमर्शियल फ्लाइट्स या अन्य उपलब्ध साधनों से तुरंत देश छोड़ने की सलाह दी गई थी।

24 घंटे हेल्पलाइन, निकासी की तैयारी तेज

Iran news: तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों की मदद के लिए 24 घंटे की हेल्पलाइन शुरू की है और सभी से रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की है। हालांकि इंटरनेट सेवाएं बाधित होने की वजह से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया धीमी है। ऐसे में परिवार के सदस्य भी MEA पोर्टल के जरिए अपने परिजनों का पंजीकरण करा सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, भारत सरकार ने भारतीयों की निकासी की पूरी तैयारी कर ली है। पहले चरण में 16 जनवरी को तेहरान से दिल्ली के लिए एक विशेष विमान रवाना किया जा सकता है, जिसमें गोलेस्तान यूनिवर्सिटी और तेहरान मेडिकल यूनिवर्सिटी के छात्र शामिल होंगे। कई अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस ने ईरान के लिए उड़ानें निलंबित कर दी हैं, इसलिए चार्टर्ड फ्लाइट्स का सहारा लिया जा रहा है। भारत सरकार ने साफ किया है कि वह ईरान की स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है और अपने सभी नागरिकों की सुरक्षित और शीघ्र वापसी सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

 

यह भी पढ़ें: ईडी की रेत माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, MP–महाराष्ट्र में 16 ठिकानों पर छापे

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल