Delhi news: दिल्ली की हवा एक बार फिर बेहद खराब स्तर पर पहुंच गई है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप-3 की पाबंदियां लागू कर दी हैं। आयोग का कहना है कि आने वाले दिनों में एयर क्वालिटी ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच सकती है, इसी आशंका के चलते ‘चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना’ (GRAP) के तीसरे चरण के प्रतिबंध लागू किए गए हैं। गौरतलब है कि इसी महीने की शुरुआत में दिल्ली-एनसीआर से ग्रैप-3 के प्रतिबंध हटाए गए थे, क्योंकि तब हवा की गुणवत्ता में थोड़ी सुधार देखने को मिला था। इससे पहले दिसंबर में हालात बेहद खराब हो गए थे, जिसके चलते ग्रैप-4 तक के सख्त उपाय लागू करने पड़े थे। बाद में स्थिति सुधरने पर चरणबद्ध तरीके से प्रतिबंध हटाए गए थे।
शनिवार से लागू हुए सख्त प्रतिबंध
ग्रैप-3 के तहत शनिवार से कई अहम पाबंदियां लागू कर दी गई हैं। इनमें पांचवीं कक्षा तक के स्कूलों में पढ़ाई ‘हाइब्रिड मोड’ यानी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से कराए जाने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही निर्माण और विध्वंस से जुड़े कार्यों पर भी रोक लगा दी गई है। आयोग ने बताया कि प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों के चलते प्रदूषण स्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, इसी वजह से एहतियातन यह कदम उठाया गया है।
Delhi news: इन गतिविधियों पर पूरी तरह रोक
ग्रैप-3 के तहत गैर-जरूरी निर्माण कार्य, विध्वंस गतिविधियां, पत्थर तोड़ने और खनन जैसे कामों पर रोक रहेगी। दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल से चलने वाले चार पहिया वाहनों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। इसके अलावा दिल्ली में डीजल से चलने वाले पुराने मालवाहक वाहनों की एंट्री पर भी रोक रहेगी। कार्यालयों को 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम करने की अनुमति दी गई है, ताकि ट्रैफिक और प्रदूषण का दबाव कम किया जा सके।
प्रदूषण कम करने के लिए सरकार के प्रयास
Delhi news: दिल्ली सरकार का कहना है कि वायु प्रदूषण पर काबू पाने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। हाल ही में आयोजित ‘पॉल्यूशन का सॉल्यूशन’ कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि उनकी सरकार प्रदूषण कम करने के लिए गंभीर प्रयास कर रही है, जिसका असर आने वाले समय में दिखेगा। फरवरी 2025 में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाली रेखा गुप्ता ने यह भी दावा किया कि उनके कार्यकाल में ही दिल्ली के तीनों कचरे के पहाड़ पूरी तरह खत्म कर दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: ईरान में बवाल के बीच IRGC पर बड़ा हमला, कुर्द संगठन PAK ने ली जिम्मेदारी







