Threat to B Praak: मशहूर पंजाबी गायक बी प्राक को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। धमकी देने वाले ने 10 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि तय समय में रकम नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
दोस्त के जरिए दी गई धमकी
यह धमकी सीधे बी प्राक को नहीं, बल्कि उनके करीबी दोस्त और पंजाबी सिंगर दिलनूर बबलू के मोबाइल पर दी गई। दिलनूर बबलू मोहाली के सेक्टर-99 स्थित वन राइज सोसाइटी में रहते हैं और उन्होंने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को दी है।
Threat to B Praak: विदेशी नंबर से आए कॉल और वॉयस मैसेज
शिकायत के अनुसार, 5 जनवरी को दिलनूर के फोन पर एक विदेशी नंबर से दो मिस्ड कॉल आए। 6 जनवरी को उसी नंबर से कॉल और बाद में एक वॉयस मैसेज भेजा गया, जिसमें फिरौती की मांग की गई।
‘आरजू बिश्नोई’ के नाम से धमकी
वॉयस मैसेज में धमकी देने वाले ने खुद को ‘आरजू बिश्नोई’ बताया और कहा कि बी प्राक 10 करोड़ रुपये का इंतजाम करें। धमकी में यह भी कहा गया कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो बी प्राक और उनके साथियों को कहीं भी सुरक्षित नहीं रहने दिया जाएगा।
Threat to B Praak: सुरक्षा को लेकर चिंता, पुलिस जांच में जुटी
दिलनूर बबलू ने बताया कि वे और बी प्राक काम के सिलसिले में लगातार यात्रा करते हैं, जिससे उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। उन्होंने कॉल रिकॉर्ड और वॉयस मैसेज पुलिस को सौंपे हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और गैंग लिंक की भी पड़ताल की जा रही है।
ये भी पढ़े… राहुल गांधी आज इंदौर दौरे पर, दूषित पानी से प्रभावित परिवारों से करेंगे मुलाकात







