Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी के तहसील पलिया में कंबल वितरण विवाद अब गहराता जा रहा है। वकीलों के विरोध प्रदर्शन के बीच अब उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ (उपशाखा-पलिया) ने भी मोर्चा खोल दिया है। आज शनिवार को लेखपाल संघ ने एसडीएम डॉ. अवनीश कुमार को एक लिखित ज्ञापन सौंपकर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
नशे में मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा का गंभीर आरोप
एसडीएम को सौंपे गए ज्ञापन के अनुसार, हाल ही में जब सदर लेखपाल रजनीश सिंह कड़ाके की ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरण के लिए उन्हें ऑटो पर लदवा रहे थे, तभी पलिया बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप मेनरो वहां पहुंचे। आरोप है कि बार अध्यक्ष नशे की हालत में थे और उन्होंने न केवल ऑटो चालक के साथ मारपीट की, बल्कि सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए लेखपाल पर कंबल चोरी का बेबुनियाद आरोप लगाकर उन्हें अपमानित किया।
Lakhimpur Kheri: ज्ञापन में उठाई गईं 6 प्रमुख मांगें
* प्राथमिकी दर्ज हो: बार अध्यक्ष प्रदीप मेनरो द्वारा सरकारी कार्य में बाधा और मारपीट के मामले में तत्काल एफआईआर (FIR) दर्ज की जाए।
* दस्ती कागजों पर रोक: लेखपाल अब किसी भी अधिवक्ता से सीधे (दस्ती) कागज प्राप्त नहीं करेंगे। सभी दस्तावेज केवल डाक के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे।
* अतिक्रमण हटाओ: तहसील परिसर के प्रवेश मार्ग पर अधिवक्ताओं द्वारा किए गए बेतरतीब वाहन पार्किंग और अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए।
* PAC की तैनाती: लेखपालों ने अपनी जान का खतरा बताते हुए तहसील परिसर में सुरक्षा हेतु 1 कंपनी पी.ए.सी. बुलाने की मांग की है।
* भू-लेख कार्यालय में सुधार: भू-लेख कार्यालय से सरकारी दस्तावेजों को अनधिकृत रूप से अराजक तत्वों के साथ साझा करने पर रोक लगाई जाए।
* नशाखोरी पर पाबंदी: तहसील परिसर में शाम के समय होने वाले धूम्रपान और मदिरा सेवन को बलपूर्वक रोका जाए।
अराजक तत्वों से सुरक्षा की गुहार
ज्ञापन में स्पष्ट कहा गया है कि कुछ अराजक तत्वों द्वारा लेखपालों के साथ हिंसा करने की योजना बनाई जा रही है। ऐसे में यदि प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए और दोषियों पर कार्रवाई नहीं की, तो लेखपाल संघ कड़ा रुख अपनाने को मजबूर होगा। इस ज्ञापन की प्रतिलिपि जिला कार्यकारिणी शाखा-लखीमपुर खीरी को भी आवश्यक कार्यवाही हेतु भेजी गई है।
Lakhimpur Kheri: Lakhimpur Kheri:प्रशासनिक टकराव बढ़ा
ब्यूरो संजय कुमार राठौर की रिपोर्ट के अनुसार, लेखपालों के इस कड़े रुख ने पलिया तहसील की राजनीति और प्रशासन में खलबली मचा दी है। एक ओर वकील एसडीएम के विरोध में हैं, तो दूसरी ओर लेखपालों ने वकीलों के नेतृत्व पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि प्रशासन इस दोतरफा दबाव के बीच क्या कार्रवाई करता है।
ये भी पढ़े… खीरी में ‘खौफनाक सुबह’ कोहरे और ट्रक की टक्कर से 8 घायल, परीक्षा के लिए जा रहे छात्र भी प्रभावित







