Chennai Airport Security: चेन्नई, 18 जनवरी। गणतंत्र दिवस समारोह को देखते हुए चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कड़ी मल्टी-टियर सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है।एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार यह सुरक्षा व्यवस्था 30 जनवरी की आधी रात तक लागू रहेगी। अब से पांच स्तरीय सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू होगा, जिसे 24 जनवरी से 26 जनवरी तक पीक पीरियड के दौरान अधिकतम सात स्तरीय सिस्टम तक बढ़ाया जाएगा। इस व्यापक अभ्यास में कई एजेंसियां तालमेल बिठाकर काम कर रही हैं।
वाहनों को मुख्य द्वार पर जांच हेतु रुकना अनिवार्य
एयरपोर्ट की ओर आने वाले सभी वाहनों को मुख्य द्वार पर जांच के लिए रोका जा रहा है। स्निफर कुत्तों की मदद से सभी वाहनों की जांच की जा रही है। बम निरोधक दस्ते, मेटल डिटेक्टर और अन्य विशेष उपकरणों के माध्यम से स्कैन किया जा रहा है। साथ ही हथियारबंद पुलिसकर्मी पूरे एयरपोर्ट परिसर में चौबीसों घंटे तैनात हैं। मल्टी-लेवल कार पार्किंग सुविधा पर विशेष ध्यान दिया गया है, जहाँ लंबे समय से पार्क किए गए वाहनों की सावधानीपूर्वक जांच की जा रही है।

Chennai Airport Security: यात्री स्क्रीनिंग प्रक्रियाओं को और मजबूत बनाया गया
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की कमांडो यूनिट, स्निफर कुत्तों के साथ टर्मिनल बिल्डिंग और एयरक्राफ्ट एप्रन सहित सभी संवेदनशील क्षेत्रों में गहन जांच कर रही है। यात्री स्क्रीनिंग प्रक्रियाओं को भी और मजबूत किया गया है।
हैंड बैगेज की बारीकी से जांच की जा रही है और केबिन बैगेज में लिक्विड, अचार, जैम और तेल की बोतलें ले जाने पर रोक लगाई गई है। कार्गो और बैगेज हैंडलिंग जोन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। सामान को विमान में लोड करने से पहले कई स्तर की जांच अनिवार्य होगी।
सिक्योरिटी कंट्रोल रूम से 24 घंटे निगरानी
फ्यूल स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सीसीटीवी कैमरों की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है। अब सिक्योरिटी कंट्रोल रूम से 24 घंटे निगरानी की जा रही है। चेकिंग व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह दी गई है। घरेलू यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे डेढ़ घंटे पहले, जबकि अंतरराष्ट्रीय यात्रियों से साढ़े तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुँचें।
Written by- Yamini Yadav







