A.R. Rahman Statement: ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान ने बॉलीवुड में सांप्रदायिकता को लेकर दिए अपने बयान पर विवाद के बीच चुप्पी तोड़ी। इंस्टाग्राम पर जारी वीडियो में उन्होंने कहा कि उनका मकसद किसी को दुख पहुँचाना या नफरत फैलाना नहीं था और उन्हें भारतीय होने पर गर्व है।
बयान का मकसद किया साफ़
ए.आर. रहमान ने विवादित बयान के बाद इंस्टाग्राम पर एक वीडियो संदेश जारी करते हुए अपनी बात स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि उनके शब्दों को शायद गलत समझा गया और उन्होंने कभी किसी को चोट पहुँचाने या विभाजन फैलाने का इरादा नहीं रखा।
मशहूर संगीतकार ए.आर. रहमान इन दिनों अपनी हालिया टिप्पणी के चलते सुर्खियों में हैं। बीते कुछ दिनों पहले उन्होंने बीबीसी एशियन नेटवर्क को एक इंटरव्यू में यह संकेत देते हुए कहा था कि पिछले कुछ वर्षों में उन्हें बॉलीवुड में कम काम मिला, और इसका एक कारण इंडस्ट्री में बढ़ती सांप्रदायिकता और पावर शिफ्ट भी हो सकता है। इसके अलावा, रहमान ने विक्की कौशल की फिल्म छावा को भी ‘समाज में विभाजन पैदा करने वाली फिल्म’ बताया था, जिसके कारण उनके बयान को लेकर विवाद तेज़ हो गया।
AR Rahman implying that he gets less work in Hindi films due to communal reasons is dishonest.
A few years ago, Tamil lyricist Piraisoodan visited Rahman’s house on his invitation, where Rahman’s mother asked him not to wear vibuthi and kumkum tilak inside the house. Rahman did… pic.twitter.com/chqRQoMCJD
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) January 18, 2026
A.R. Rahman Statement: भारतीय होने पर गर्व जताया
सोशल मीडिया पर तेज़ प्रतिक्रिया और आलोचना के बीच, आज रविवार को ए.आर. रहमान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो संदेश जारी कर चुप्पी तोड़ी। वीडियो में उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका बयान किसी को ठेस पहुँचाने के लिए नहीं था और उन्हें अपने देश में रहकर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर गर्व है।
रहमान ने कहा कि उनका मकसद नफरत फैलाना नहीं, बल्कि संगीत के माध्यम से लोगों को जोड़ना है। उन्होंने कहा,“मेरा मकसद कभी किसी को दर्द पहुँचाना या नफरत फैलाना नहीं था। मैं एक संगीतकार हूं , मेरा काम बांटना नहीं बल्कि जोड़ना है। मैंने सिर्फ वही बात साझा की, जो मैंने महसूस किया। मुझे भारतीय होने पर गर्व है।”
A.R.Rahman speaks out & responds with clarity.#ARRahman ❤ pic.twitter.com/0YiFOJMA2v
— A.R.Rahman News (@ARRahman_News) January 18, 2026
करियर और अनुभव पर गर्व
उन्होंने आगे कहा कि कभी-कभी इरादों को गलत समझ लिया जाता है, लेकिन उनका हमेशा से उद्देश्य संगीत, संस्कृति और आभार से जुड़कर दुनिया में सकारात्मकता फैलाना रहा है। उन्होंने अपने संदेश के कैप्शन में लिखा,“संगीत, संस्कृति, आभार — हमेशा उस कला और जमीन की सेवा में हूं जिसने मुझे बनाया।”
रहमान ने अपने करियर के अनुभव, विभिन्न सांस्कृतिक प्रोजेक्ट्स और रामायण जैसी बड़ी फिल्मों पर काम करने को गर्व का क्षण बताया। उन्होंने यह भी कहा कि वह अपनी पहचान और संगीत यात्रा को हमेशा सम्मान की नजर से देखते हैं।
Written by- Anurag Vishwakarma







