Kurukshetra News: गुजरात एवं महाराष्ट्र के माननीय राज्यपाल और गुरुकुल कुरुक्षेत्र के संरक्षक आचार्य देवव्रत जी का जन्मदिवस आज गुरुकुल परिसर में बड़े ही उत्साह और सादगी के साथ मनाया गया। इस अवसर पर उनके दीर्घायु जीवन और उत्तम स्वास्थ्य की मंगलकामना के लिए विशेष यज्ञ का आयोजन किया गया।
Kurukshetra News: सुपौत्र आर्यमन ने रोपे ‘पीपल और कल्पवृक्ष’
प्रकृति के प्रति आचार्य श्री के विशेष लगाव को देखते हुए उनके परिवार द्वारा पौधारोपण अभियान चलाया गया। उनके सुपुत्र गौरव आर्य, पुत्रवधु कविता चौधरी और सुपौत्र आर्यमन ने गुरुकुल परिसर में पीपल और प्राकृतिक चिकित्सालय के प्रांगण में कल्पवृक्ष का पौधा रोपित किया। इस दौरान गुरुकुल के प्रधान राजकुमार गर्ग के नेतृत्व में सभी ने पर्यावरण को शुद्ध रखने का संकल्प लिया।
Kurukshetra News: शून्य से शिखर तक का सफर: छात्रों को मिली प्रेरणा
जिम्नेजियम हॉल में आयोजित मुख्य कार्यक्रम के दौरान गुरुकुल के व्यवस्थापक रामनिवास आर्य ने छात्रों को आचार्य देवव्रत जी के संघर्षपूर्ण और प्रेरणादायी जीवन के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा:
दृढ़ इच्छाशक्ति: एक साधारण किसान परिवार में जन्म लेने के बाद आचार्य जी ने अपने कड़े परिश्रम से एक जर्जर गुरुकुल को देश के शीर्ष शिक्षण संस्थानों की सूची में खड़ा कर दिया।
प्राकृतिक खेती के प्रणेता: आज देशभर के लाखों किसान उनके ‘प्राकृतिक खेती मिशन’ से जुड़कर अपनी आय बढ़ा रहे हैं और जहरमुक्त खेती की ओर बढ़ रहे हैं।
संस्कार और सेवा: उन्होंने हमेशा बच्चों को आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ गोसेवा और मानवीय मूल्यों से जोड़ने पर बल दिया है।
गरुमामयी उपस्थिति
इस विशेष उत्सव पर गुरुकुल के निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. प्रवीण कुमार, मुख्य संरक्षक संजीव आर्य और अनिल कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। वक्ताओं ने छात्रों से आह्वान किया कि वे आचार्य श्री के जीवन से सीख लेते हुए परोपकार और राष्ट्र सेवा के मार्ग पर चलें।
यह भी पढ़ें…30 जनवरी तक चेन्नई एयरपोर्ट पर मल्टी-टियर सुरक्षा रहेगी व्यवस्थित







