ख़बर का असर

Home » राष्ट्रीय » बंगाल के लिए बीते 24 घंटे अभूतपूर्व, 100 साल में इतना काम नहीं हुआ: मोदी

बंगाल के लिए बीते 24 घंटे अभूतपूर्व, 100 साल में इतना काम नहीं हुआ: मोदी

Bengal News:

Bengal News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के सिंगूर में 830 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने बालागढ़ में एक्सटेंडेड पोर्ट गेट सिस्टम की आधारशिला भी रखी, जिसमें इनलैंड वॉटर ट्रांसपोर्ट टर्मिनल और रोड ओवर ब्रिज शामिल हैं। जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल की रेल और बुनियादी ढांचा कनेक्टिविटी के लिए बीते 24 घंटे अभूतपूर्व रहे हैं और शायद पिछले 100 वर्षों में इतने कम समय में इतना बड़ा कार्य नहीं हुआ होगा।

विकसित भारत के लिए पूर्वी भारत का विकास जरूरी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य के तहत पूर्वी भारत के विकास को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में बंगाल से देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू हुई है, करीब आधा दर्जन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें मिली हैं और आज तीन और अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का शुभारंभ किया गया है। इससे राज्य की कनेक्टिविटी और मजबूत होगी।

Bengal News: पोर्ट और कनेक्टिविटी से मिलेगा आर्थिक लाभ

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट की क्षमता विस्तार पर बड़ा निवेश किया गया है। सागरमाला योजना के तहत सड़क और लॉजिस्टिक नेटवर्क को मजबूत किया गया है। बालागढ़ में बनने वाला एक्सटेंडेड पोर्ट गेट सिस्टम हुगली और आसपास के क्षेत्रों के लिए नए अवसर खोलेगा, जिससे कोलकाता में ट्रैफिक और लॉजिस्टिक दबाव कम होगा और कार्गो मूवमेंट बढ़ेगा।

ग्रीन मोबिलिटी और जलमार्ग से नए अवसर

प्रधानमंत्री ने बताया कि हाइब्रिड इलेक्ट्रिक नौकाओं से नदी परिवहन को बढ़ावा मिलेगा, प्रदूषण कम होगा और पर्यटन को नई गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार नदी जलमार्गों के विकास में राज्य को पूरा सहयोग दे रही है, जिससे किसानों और मछुआरों को भी लाभ मिल रहा है। इन परियोजनाओं से पश्चिम बंगाल के समग्र विकास को नई गति मिलेगी।

ये भी पढ़ें…धर्म ही सृष्टि का संचालक, इसके बिना कुछ भी संभव नहीं: मोहन भागवत

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल