ख़बर का असर

Home » मध्य प्रदेश » जबलपुर में तेज रफ्तार कार का कहर, 13 मजदूरों को कुचला, दो महिलाओं की मौत

जबलपुर में तेज रफ्तार कार का कहर, 13 मजदूरों को कुचला, दो महिलाओं की मौत

मध्य प्रदेश के जबलपुर में रविवार दोपहर तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे काम कर रहे 13 मजदूरों को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मजदूरों को कुचलने वाली कार सफेद रंग की क्रेटा बताई जा रही है। हादसे के वक्त ड्राइवर ने गाड़ी रोकने की कोई कोशिश नहीं की और तेज रफ्तार में मौके से फरार हो गया।

Mp news: मध्य प्रदेश के जबलपुर में रविवार दोपहर तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे काम कर रहे 13 मजदूरों को रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा दोपहर करीब 2 बजे बरेला थाना क्षेत्र के सिग्मा कॉलोनी के सामने एकता चौक के पास हुआ। उस समय सभी मजदूर सड़क डिवाइडर पर रेलिंग और ग्रिल पेंटिंग का काम कर रहे थे और लंच ब्रेक के दौरान सड़क किनारे बैठकर खाना खा रहे थे।

बिना नंबर प्लेट की कार ने मारी टक्कर

एडिशनल एसपी पल्लवी शुक्ला के मुताबिक, हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। जिस कार से यह हादसा हुआ, उस पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

Mp news: मंडला जिले के रहने वाले थे मजदूर

पुलिस ने बताया कि हादसे का शिकार हुए सभी मजदूर मंडला जिले के निवासी हैं। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज में रखे गए हैं। घायलों में से एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

सफेद क्रेटा होने की आशंका

Mp news: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मजदूरों को कुचलने वाली कार सफेद रंग की क्रेटा बताई जा रही है। हादसे के वक्त ड्राइवर ने गाड़ी रोकने की कोई कोशिश नहीं की और तेज रफ्तार में मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी ड्राइवर की जल्द गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें: चीन के इनर मंगोलिया में भीषण धमाका, स्टील प्लांट में ब्लास्ट से इलाके में दहशत

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल