ख़बर का असर

Home » राष्ट्रीय » अयोध्या को होली तक मिलेगा फ्लोटिंग पब्लिक बाथ कुंड का तोहफा

अयोध्या को होली तक मिलेगा फ्लोटिंग पब्लिक बाथ कुंड का तोहफा

सरयू की लहरों पर तैरती सुविधा अयोध्या को होली तक मिलेगा फ्लोटिंग पब्लिक बाथ कुंड। करीब 3.5 करोड़ की लागत से तैयार हो रही यह आधुनिक परियोजना श्रद्धालुओं को सुरक्षित, स्वच्छ और सुविधाजनक स्नान का अनुभव देगी।
Up News:

Up News: भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या अब धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र में एक और ऐतिहासिक पहल की ओर अग्रसर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन के तहत अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा सरयू नदी पर आधुनिक फ्लोटिंग पब्लिक बाथिंग कुंड का निर्माण कराया जा रहा है। यह परियोजना श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सुरक्षित, स्वच्छ और सुविधाजनक स्नान सुविधा प्रदान करेगी। उपाध्यक्ष अनुराग जैन के अनुसार, फरवरी तक परियोजना पूरी होने की संभावना है और होली तक इसके संचालन की उम्मीद है। इस परियोजना पर लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपये की लागत आ रही है।

आधुनिक तकनीक से बनेगा फ्लोटिंग स्नान कुंड

फ्लोटिंग बाथिंग कुंड का निर्माण लिटमस मरीन इनोवेशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। यह 25 मीटर × 15 मीटर के आधुनिक फ्लोटिंग स्ट्रक्चर पर आधारित होगा, जो पोंटून और उच्च-शक्ति फाइबर सामग्री से निर्मित होगा। इसकी खासियत यह होगी कि यह नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव के अनुसार स्वयं को समायोजित कर सकेगा, जिससे हर मौसम में इसकी स्थिरता बनी रहेगी।

Up News: श्रद्धालुओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान

परिसर में दो भव्य स्नान कुंड बनाए जा रहे हैं, जिनका आकार 15 मीटर × 4 मीटर होगा। इनमें एक पुरुषों और दूसरा महिलाओं के लिए आरक्षित रहेगा। इसके साथ ही 10 चेंजिंग रूम (5 पुरुषों के लिए और 5 महिलाओं के लिए) बनाए जाएंगे। सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए सेफ्टी बैरियर, रेलिंग, सोलर लाइट, बेंच और इमरजेंसी सपोर्ट बोट की भी व्यवस्था की जा रही है।

पर्यटन को बढ़ावा और पर्यावरण संरक्षण पर जोर

परियोजना के तहत परिसर में 7 दुकानें भी स्थापित की जाएंगी, जहां स्थानीय उत्पाद, पूजा सामग्री और अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध होंगी। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। फ्लोटिंग संरचना से घाटों पर कचरा फैलने की संभावना कम होगी, जिससे नदी की स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा। राम मंदिर निर्माण के बाद अयोध्या में देश-विदेश से श्रद्धालुओं की संख्या तेजी से बढ़ी है, और यह आधुनिक सुविधा अयोध्या को वैश्विक धार्मिक पर्यटन मानचित्र पर और मजबूत करेगी।

ये भी पढ़ें…यह है सेहत को अंदर से मजबूत बनाने वाला साइलेंस हीरो डाइट में करे शामिल

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल