drugs news: अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने करीब 13 हजार करोड़ रुपये की नशा तस्करी से जुड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। इस मामले में स्पेशल सेल ने सिक्किम से तिलक नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो इस अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट का अहम कड़ी बताया जा रहा है।
थाईलैंड से गांजा मंगाकर भारत में करता था सप्लाई
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी तिलक थाईलैंड से गांजा मंगाकर भारत के अलग-अलग हिस्सों में सप्लाई करता था। वह लंबे समय से इस ड्रग्स नेटवर्क के लिए काम कर रहा था और उसकी भूमिका सप्लाई चेन में काफी अहम मानी जा रही है। गिरफ्तारी के बाद उससे गहन पूछताछ की जा रही है।
drugs news: 13 हजार करोड़ की ड्रग्स बरामदगी से जुड़ा है मामला
गौरतलब है कि इससे पहले 2 अक्टूबर 2024 को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली, गुजरात और पंजाब में संयुक्त कार्रवाई करते हुए करीब 13 हजार करोड़ रुपये की कोकीन और गांजा बरामद किया था। यह देश की अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी में से एक मानी जा रही है। इस मामले में अब तक 15 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
विदेशों तक फैले हैं नेटवर्क के तार
जांच में सामने आया है कि यह पूरा ड्रग्स कारोबार एक संगठित अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट के तहत संचालित किया जा रहा था, जिसके तार कई देशों तक फैले हुए हैं। पुलिस का मानना है कि तिलक की गिरफ्तारी से नेटवर्क के विदेशी कनेक्शन को लेकर कई अहम खुलासे हो सकते हैं।
drugs news: मास्टरमाइंड विदेश में फरार, रेड कॉर्नर नोटिस जारी
पुलिस के मुताबिक, इस ड्रग्स सिंडिकेट का मास्टरमाइंड वीरेंद्र बसोया है, जो फिलहाल देश से बाहर फरार है। उसके बेटे ऋषभ बसोया के खिलाफ इंटरपोल द्वारा रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है। अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों की मदद से दोनों की तलाश की जा रही है।
रेड कॉर्नर नोटिस क्या होता है
जब कोई आरोपी अपराध करने के बाद देश छोड़कर विदेश भाग जाता है, तो उसकी गिरफ्तारी के लिए संबंधित देश की पुलिस इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराने की मांग करती है। इससे आरोपी को किसी भी देश में पकड़ा जा सकता है।
ये भी पढ़े… सीएम योगी के सामने रोती रही महिला, सुनते ही पुलिस आयुक्त को मिला त्वरित कार्रवाई का आदेश







