Up news: मऊ जनपद में सोमवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। सरायलखंसी थाना क्षेत्र के ताजोपुर गांव में तेज रफ्तार और अनियंत्रित कार ने घर के बाहर बैठे एक ही परिवार के चार लोगों को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में मां और बेटी की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दो अन्य परिजन गंभीर रूप से घायल हैं।
घर के सामने बैठा परिवार बना हादसे का शिकार
घटना सरायलखंसी थाना क्षेत्र के बाबा के पूरा ताजोपुर गांव की है। जानकारी के मुताबिक, गांव निवासी रीता देवी (50), उनकी बेटी गोल्डी राजभर (24), सास मुखिया राजभर (70) और बहन का बेटा शिवम राजभर (25) सोमवार दोपहर घर के सामने धूप में बैठे हुए थे। तभी अचानक एक तेज रफ्तार कार ने नियंत्रण खोते हुए सभी को अपनी चपेट में ले लिया।
Up news: जानबूझकर कार मोड़ने का आरोप
परिजनों का आरोप है कि कार चालक राजन ने जानबूझकर घर के सामने गाड़ी मोड़ी और तेज रफ्तार में चारों को रौंद दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सभी गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। हादसे के बाद चालक कुछ दूरी पर कार खड़ी कर मौके से फरार हो गया, जबकि कार में सवार दूसरा युवक वाहन लेकर भाग निकला।
Up news: स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
घटना के समय गांव निवासी सचिन मकर संक्रांति पर्व पर किसी रिश्तेदार के घर खिचड़ी लेकर जा रहा था। शोर सुनकर वह मौके पर पहुंचा और ग्रामीण झिन्नक समेत अन्य लोगों की मदद से सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
इलाज के दौरान मां-बेटी की मौत
जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने रीता देवी को मृत घोषित कर दिया, जबकि इलाज के दौरान उनकी बेटी गोल्डी राजभर ने भी दम तोड़ दिया। मुखिया राजभर और शिवम राजभर की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज जारी है।
गांव में शोक और आक्रोश
Up news: घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं स्थानीय लोगों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार कार चालक की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें: भोपाल की मिट्टी से बॉलीवुड तक चरित्र अभिनेता अरुण वर्मा का सदा लेकिन यादगार सफर







