Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। 35 दिनों से लापता युवक सचिन का कंकाल रविवार को उसके ही गांव नगवा के गन्ने के खेत से बरामद हुआ। परिजनों ने कंकाल के पास मिले कपड़ों से शव की पहचान की है। पुलिस ने फोरेंसिक टीम की मदद से अवशेष कब्जे में लिए और पोस्टमार्टम के बाद डीएनए टेस्ट के लिए भेज दिया।
पुराने प्रेम प्रसंग से जुड़ा है मामला
यह मामला एक पुराने प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है जो अब हत्या का रूप ले चुका है। मृतक सचिन का संबंध उसके भाई विपिन की साली नगीना से था जो बागपत के दोघट गांव की रहने वाली हैं। परिजनों के अनुसार 5-6 साल पहले नगीना उनके घर रुकी थीं जहां दोनों की नजदीकियां बढ़ीं। शादी की बात भी चली नगीना की मां राजी थीं लेकिन उनके तीन भाइयों गौरव, विराज और देव ने कड़ा विरोध किया। विपिन का आरोप है कि भाइयों ने सचिन को पीटा और जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद 14 दिसंबर 2025 को सचिन घर से लापता हो गया। परिजनों ने तुरंत तलाश शुरू की और 23 दिसंबर को बुढ़ाना कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस और परिवार मिलकर युवक को ढूंढ रहे थे। 17 जनवरी को खेत में उसके कपड़े मिले लेकिन 18 जनवरी को सुबह कंकाल के अवशेष सामने आए। विपिन ने बताया पुलिस ने FIR के बाद कहा था कि हम भी ढूंढें आप भी देखें। नगीना मेरी पत्नी की बुआ की लड़की है। उनके भाइयों ने विरोध किया और धमकी दी। हमने मुकदमा दर्ज करा दिया।

Muzaffarnagar News: आरोपियों की तलाश तेज
पुलिस ने विपिन की शिकायत पर नगीना के तीनों भाइयों के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1) (हत्या) और 238 (साक्ष्य नष्ट करना) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। फोरेंसिक टीम ने का मुआयना किया। सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह ने बताया विपिन ने प्रार्थना पत्र दिया कि उनका भाई 14 दिसंबर से गुम था। 18 जनवरी को गन्ने के खेत में कंकाल और कपड़े मिले। पोस्टमार्टम और डीएनए टेस्ट हो रहा है। जांच के बाद विधिक कार्रवाई होगी। डीएनए रिपोर्ट से ही पुष्टि होगी कि कंकाल सचिन का है या किसी और का। यह घटना इलाके में प्रेम प्रसंगों से जुड़े विवादों को नई बहस दिला रही है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे रिश्ते अक्सर परिवारों के बीच खूनी संघर्ष का कारण बन जाते हैं। पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। डीएनए रिपोर्ट का इंतजार है जो मामले की सच्चाई उजागर करेगी। फिलहाल नगवा गांव में सन्नाटा पसर गया है और सचिन का परिवार न्याय की उम्मीद में पुलिस पर भरोसा कर रहा है।
ये भी पढ़े… महिला संग अश्लील हरकत करते DGP का वीडियो वायरल, सफाई में जो कहा उड़ा देगा होश







