ख़बर का असर

Home » उत्तराखंड » उत्तराखंड पहुंचेंगे अमित शाह, हरिद्वार-ऋषिकेश में कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

उत्तराखंड पहुंचेंगे अमित शाह, हरिद्वार-ऋषिकेश में कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

केंद्रीय मंत्री अमित शाह 21-22 जनवरी को उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे। वे ऋषिकेश में गीता प्रेस के शताब्दी अंक का विमोचन करेंगे और हरिद्वार में पतंजलि हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे। साथ ही, गायत्री तीर्थ और बैरागी द्वीप में आयोजित शताब्दी समारोह में भाग लेकर राज्य की धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों को सशक्त बनाएंगे।
अमित शाह का दो दिवसीय दौरा

Amit Shah: केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह उत्तराखंड के दो दिन के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे हरिद्वार और ऋषिकेश में कई अहम धार्मिक, सामाजिक और स्वास्थ्य से जुड़े कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उनके इस दौरे को राज्य के लिए खास माना जा रहा है, क्योंकि इसमें अध्यात्म, संस्कृति और जनसेवा से जुड़े आयोजन शामिल हैं।

ऋषिकेश में गीता प्रेस कार्यक्रम

अपने दौरे के पहले दिन यानी 21 जनवरी को अमित शाह ऋषिकेश पहुंचेंगे। दोपहर करीब 2 बजकर 45 मिनट पर वे स्वर्गाश्रम स्थित गीता भवन जाएंगे। यहां गीता प्रेस द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका ‘कल्याण’ के 100वें वर्ष के विशेष अंक का विमोचन किया जाएगा। इस मौके पर अमित शाह कार्यक्रम को संबोधित करेंगे और भारतीय संस्कृति, धर्म और नैतिक मूल्यों के प्रचार में गीता प्रेस की लंबे समय से निभाई जा रही भूमिका पर अपने विचार रखेंगे।

Amit Shah: अमित शाह का दो दिवसीय दौरा
अमित शाह का दो दिवसीय दौरा

Amit Shah: हरिद्वार में स्वास्थ्य कार्यक्रम उद्घाटन

दूसरे दिन यानी 22 जनवरी को अमित शाह हरिद्वार में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। सुबह 10 बजे वे पतंजलि योगपीठ स्थित महर्षि दयानंद ग्राम पहुंचेंगे, जहां पतंजलि इमरजेंसी और क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे। इस अस्पताल के शुरू होने से इलाके में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर होंगी और गंभीर मरीजों को समय पर इलाज मिल सकेगा।

इसके बाद सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर वे हरिद्वार स्थित गायत्री तीर्थ शांतिकुंज पहुंचेंगे। यहां वे अखंड ज्योति के दर्शन करेंगे और गायत्री परिवार के सदस्यों से मुलाकात करेंगे।

उत्तराखंड में सामाजिक और धार्मिक योगदान

सुबह करीब 11 बजकर 15 मिनट पर अमित शाह बैरागी द्वीप, हरिद्वार में आयोजित एक बड़े कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह आयोजन परम वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा की जन्म शताब्दी और अखंड दीप के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर किया जा रहा है। इस शताब्दी वर्ष समारोह 2026 में देश और विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु और विशिष्ट अतिथियों के शामिल होने की संभावना है। इस अवसर पर अमित शाह गायत्री परिवार के सामाजिक और आध्यात्मिक योगदान की सराहना करते हुए अपने विचार भी साझा करेंगे।

कुल मिलाकर, अमित शाह का यह दौरा उत्तराखंड की धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों से जुड़ा हुआ है। माना जा रहा है कि इससे राज्य में इन क्षेत्रों को नई दिशा और सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी।

ये भी पढ़े… राजा भैया की मुश्किलें बढ़ीं? सुप्रीम कोर्ट का राजा भैया–भानवी सिंह केस में सुप्रीम कोर्ट सख्त

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल