ख़बर का असर

Home » राष्ट्रीय » 9 राज्यों में भारी बारिश, आंधी और बर्फबारी का अलर्ट जारी, 50 किमी रफ्तार से चलेंगी हवाएं

9 राज्यों में भारी बारिश, आंधी और बर्फबारी का अलर्ट जारी, 50 किमी रफ्तार से चलेंगी हवाएं

मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कई राज्यों में तेज बारिश, आंधी और बर्फबारी को लेकर चेतावनी जारी की है। खराब मौसम के कारण ठंड बढ़ने, तेज हवाएं चलने और यातायात प्रभावित होने की आशंका जताई गई है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट

Weather Alert Today: कड़ाके की ठंड के बीच मौसम ने एक बार फिर रुख बदल लिया है। देश में ठंड की विदाई की उम्मीद कर रहे लोगों के लिए यह खबर राहत नहीं, बल्कि सतर्क रहने की चेतावनी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 22 से 25 जनवरी के बीच उत्तर भारत समेत 9 राज्यों में तेज बारिश, आंधी और कुछ इलाकों में बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। कई जगहों पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।

Weather Alert Today: मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट
मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट

उत्तर भारत में फिर बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में बारिश और तेज हवाओं के कारण उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। सुबह और रात के समय घना कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित होने की आशंका है।

Weather Alert Today: इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

IMD की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 22 से 25 जनवरी के दौरान अलग-अलग स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ मौसम और अधिक खराब हो सकता है।

पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की चेतावनी

हिमाचल प्रदेश: 20 जनवरी को कई इलाकों में बिजली कड़कने के साथ बारिश की संभावना है।
पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र: 22 से 24 जनवरी के बीच भारी बारिश और बर्फबारी का अनुमान है, जिससे पहाड़ी रास्तों पर फिसलन बढ़ सकती है।

Weather Alert Today: मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट
मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट

पंजाब, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का हाल

पंजाब: 22 से 25 जनवरी के बीच हल्की से मध्यम, और कुछ स्थानों पर व्यापक बारिश की संभावना है।
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख: 20, 21 और 23 जनवरी को भारी बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। इस दौरान 50 किमी प्रति घंटे तक की तेज आंधी भी चल सकती है।

Weather Alert Today: मौसम विभाग की एडवाइजरी

मौसम विभाग ने लोगों को खराब मौसम के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है। किसानों को फसलों की सुरक्षा के उपाय करने और पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करने वालों को स्थानीय प्रशासन की सलाह का पालन करने की अपील की गई है।

Written by- Anurag Vishwakarma

ये भी पढ़े… राजा भैया की मुश्किलें बढ़ीं? सुप्रीम कोर्ट का राजा भैया–भानवी सिंह केस में सुप्रीम कोर्ट सख्त

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल