Bengal News: दिनहाटा के नान्दिना इलाके में SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) प्रक्रिया को लेकर मानसिक तनाव में एक बुज़ुर्ग व्यक्ति ने ज़हर खाकर आत्महत्या की कोशिश की। यह घटना मंगलवार दोपहर हुई और पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
बुज़ुर्ग की हालत स्थिर, उपचार जारी
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, गोबराछड़ा नयारहाट ग्राम पंचायत अंतर्गत नान्दिना के 7/165 नंबर बूथ निवासी लगभग 65 वर्षीय वर्षउद्दीन मियां ने विषपान किया। पड़ोसियों की तत्परता से उन्हें तुरंत दिनहाटा महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने बताया कि उनकी हालत फिलहाल स्थिर है और वे उपचाराधीन हैं।
Bengal News:SIR प्रक्रिया को लेकर मानसिक तनाव
पड़ोसियों और ग्राम पंचायत सदस्यों के अनुसार, वर्षउद्दीन मियां लंबेBengal News:Bengal News: समय से SIR प्रक्रिया को लेकर मानसिक दबाव में थे। उनके परिवार के किसी सदस्य का नाम प्रारंभिक मतदाता सूची में शामिल नहीं पाया गया था। इसके चलते परिवार को ‘लॉजिकल डिस्क्रिपेंसी’ नोटिस भी मिला, जिससे बुज़ुर्ग गहरे मानसिक तनाव में आ गए।
मंत्री ने SIR घटना के लिए आयोग-भाजपा जिम्मेदार
उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “यह बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है। जिस तरह चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर SIR प्रक्रिया चला रहा है, वह ठीक नहीं है।”
Bengal News: इलाके में चिंता और प्रतिक्रिया
घटना के बाद इलाके में लोग चिंतित हैं और प्रशासन की ओर से बुज़ुर्ग की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इस मामले ने SIR प्रक्रिया और मतदाता सूची में नाम से जुड़ी चिंताओं पर नई बहस को जन्म दिया है।
ये भी पढ़ें… नितिन नबीन बने भाजपा के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष, पीएम मोदी बोले– अब वे मेरे बॉस है







