Akshay kumar: अक्षय कुमार सोमवार को पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ शादी की 25वीं सालगिरह मनाकर मुंबई लौटे थे। इसी बीच उनसे जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। सोमवार रात करीब 9 बजे अक्षय कुमार के काफिले की एक गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ, जब अक्षय और ट्विंकल एयरपोर्ट से घर जा रहे थे। जानकारी के मुताबिक, अभिनेता अपने सुरक्षा काफिले के साथ जा रहे थे। इसी दौरान काफिले में शामिल एक मर्सिडीज कार ने आगे चल रही सिक्योरिटी इनोवा को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि इनोवा सामने चल रहे एक ऑटो रिक्शा से जा भिड़ी। हादसे में रिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ऑटो चालक समेत एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
रिक्शा चालक के भाई ने लगाई मदद की गुहार
हादसे को लेकर ऑटो चालक के भाई मोहम्मद समीर ने ANI से बातचीत में बताया कि यह घटना रात करीब 8 से 8:30 बजे के बीच हुई। उन्होंने कहा,
“मेरे भाई का रिक्शा आगे था, उसके पीछे अक्षय कुमार की इनोवा और एक मर्सिडीज आ रही थीं। मर्सिडीज ने इनोवा को टक्कर मार दी, जिससे इनोवा सीधे रिक्शा से टकरा गई। हादसे में मेरा भाई और एक यात्री रिक्शा के नीचे दब गए। रिक्शा पूरी तरह टूट गया है और मेरे भाई की हालत बेहद गंभीर है। हम बहुत गरीब हैं, बस यही चाहते हैं कि मेरे भाई का सही इलाज हो जाए और रिक्शा के नुकसान की भरपाई कर दी जाए।”
Akshay kumar: सोशल मीडिया पर वायरल हुए हादसे के वीडियो
दुर्घटना के बाद घटनास्थल के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में स्थानीय लोग और पुलिसकर्मी क्षतिग्रस्त रिक्शे से घायल व्यक्ति को बाहर निकालते नजर आ रहे हैं। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।
Akshay kumar: पुलिस ने दर्ज किया मामला
जुहू पुलिस ने मर्सिडीज चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।
भयावह था हादसा
Akshay kumar: सोशल मीडिया पर सामने आए विजुअल्स से हादसे की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है। एक तरफ अक्षय कुमार के काफिले की गाड़ी पलटी हुई नजर आती है, तो वहीं ऑटो रिक्शा पूरी तरह चकनाचूर हो चुका है। हादसे में रिक्शा चालक और एक अन्य व्यक्ति के घायल होने की पुष्टि हुई है।
यह भी पढ़ें: पंजाब में अब टूटेंगी ‘गैंगस्टरों की कमर’, पुलिस ने बनाया ये तगड़ा प्लान







