Mathura Bus Fire: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कानपुर से दिल्ली जा रही एक स्लीपर बस में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही बस में अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों ने चीख-पुकार के बीच खिड़की और दरवाजों से कूदकर अपनी जान बचाई।
माइलस्टोन 110 के पास लगी आग
यह हादसा सुबह करीब 5:15 बजे थाना हराया क्षेत्र अंतर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 110 के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस चलते-चलते अचानक आग की लपटों में घिर गई। कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया।
Mathura Bus Fire: 13 यात्री थे सवार, सभी सुरक्षित
पुलिस के अनुसार, स्लीपर बस में कुल 13 यात्री सवार थे, जिनमें 7 पुरुष, 3 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल थे। सभी यात्रियों ने समय रहते बस से बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, यमुना एक्सप्रेस-वे की रेस्क्यू टीम और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। काबू पाने तक बस पूरी तरह जल चुकी थी।
Mathura Bus Fire: बस की जानकारी और जांच शुरू
पुलिस ने बताया कि बस (UP 90 AT 8837) बांदा में ‘राज कल्पना संस्कार ट्रैवल्स’ के नाम पर रजिस्टर्ड है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि जांच के बाद ही होगी।
यात्रियों को दूसरी बस से भेजा गया
घटना के बाद सभी सुरक्षित यात्रियों को दूसरी बस में बैठाकर उनके गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया। मौके पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा, जिसे बाद में सामान्य कर दिया गया।
पहले भी यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुआ था बड़ा हादसा
गौरतलब है कि 16 दिसंबर को इसी यमुना एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे के कारण 8 बसें और 3 कारें आपस में टकरा गई थीं। उस भीषण हादसे में 13 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई थी और 70 से अधिक लोग घायल हुए थे। उस घटना के बाद एक्सप्रेस-वे की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े हुए थे।
ये भी पढ़े… नितिन नवीन का बड़ा एक्शन: चुनावी राज्यों की समीक्षा, केरल-बेंगलुरु चुनाव प्रभारी घोषित







