ख़बर का असर

Home » बिहार » दारोगा भर्ती परीक्षा में सेटिंग कराने वाले गिरोह का सहरसा पुलिस ने किया भंडाफोड़, महिला सिपाही सहित 4 गिरफ्तार

दारोगा भर्ती परीक्षा में सेटिंग कराने वाले गिरोह का सहरसा पुलिस ने किया भंडाफोड़, महिला सिपाही सहित 4 गिरफ्तार

Bihar News

Bihar News: दारोगा भर्ती लिखित परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक कराने और सेटिंग के जरिए अभ्यर्थियों को पास कराने की साजिश का सहरसा पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस मामले में एक महिला समेत चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। पूरे मामले की पुष्टि सहरसा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) हिमांशु ने की है।

एसपी ने क्या बताया? 

मामले में जानकारी देते हुए एसपी हिमांशु ने बताया कि बनगांव थाना क्षेत्र के रहुआमणि चौक के पास संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना के आधार पर बनगांव पुलिस ने इलाके में सघन वाहन और व्यक्ति जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान कुछ लोगों की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं, जिसके बाद उन्हें रोककर पूछताछ की गई। गहन पूछताछ और सत्यापन के दौरान खुलासा हुआ कि ये लोग बुधवार को सहरसा में आयोजित होने वाली दारोगा भर्ती लिखित परीक्षा में नकल कराने और अभ्यर्थियों को अवैध तरीके से पास कराने की योजना बना रहे थे। पुलिस की तत्परता से आरोपियों की साजिश समय रहते नाकाम कर दी गई।

Bihar News: आरोपियों से की जा रही पूछताछ

मौके से एक महिला और तीन पुरुषों को हिरासत में लिया गया है। सभी से गहन पूछताछ की जा रही है, जिसमें कई अन्य संदिग्धों के नाम भी सामने आए हैं। पुलिस ने कुछ अहम दस्तावेज बरामद किए हैं, जिनकी तकनीकी और कानूनी जांच की जा रही है। इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर पूरे नेटवर्क की कड़ियों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, हिरासत में ली गई महिला बनगांव थाना क्षेत्र की निवासी है और बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर कार्यरत है। वहीं उसके पति सहित बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र के तीन अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। फिलहाल कुल चार लोग पुलिस की गिरफ्त में हैं।

एसपी हिमांशु ने बताया कि इस गिरोह का मुख्य सरगना अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद मामले में सुसंगत धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की जाएगी। पुलिस की इस कार्रवाई से दारोगा भर्ती परीक्षा की निष्पक्षता को लेकर उठ रहे सवालों के बीच यह स्पष्ट संदेश गया है कि परीक्षा प्रणाली में किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Report BY: शौकत अली

ये भी पढ़े… भागलपुर में ड्राइवर संगठन ने थाने में हंगामा कर क्यों दी आंदोलन की चेतावनी? जानें क्या है मामला…

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल