Patna News: पटना में नीट की तैयारी कर रही छात्रा की मौत के मामले को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने विपक्ष के प्रदर्शन और बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बिहार में कानून का राज है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
कोई भी अपराधी बचा नहीं
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में जब भी कोई घटना होती है, उस पर सख्त कार्रवाई की जाती है। आज तक कोई भी अपराधी बचा नहीं है। उन्होंने कहा कि छात्रा की मौत का मामला बेहद संवेदनशील है और अगर कोई अपराधी पाताल में भी छिपा होगा तो उसे निकालकर सजा दी जाएगी। इस मुद्दे पर राजनीति करने की कोई जरूरत नहीं है।
Patna News: घुसपैठियों को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया
आरजेडी द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन पर निशाना साधते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि जहां भी अपराध होगा, वहां कार्रवाई तय है। बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार है और गृह मंत्री सम्राट चौधरी हैं। ये दोनों किसी भी अपराधी को छोड़ने वाले नहीं हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घुसपैठियों को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि घुसपैठियों की वजह से आम लोगों के अधिकार छीने जा रहे हैं। चाहे बांग्लादेशी हों या रोहिंग्या, अवैध घुसपैठियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत कोई धर्मशाला नहीं है और देश को पहले से ही गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे लोगों की चिंता करनी है, जाति और धर्म से ऊपर उठकर। विकसित देशों का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि वहां घुसपैठियों को हथकड़ी लगाकर वापस भेजा जाता है और भारत में भी ऐसा ही होगा।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मनरेगा का नाम बदले जाने को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि शायद राहुल गांधी को यह नहीं पता कि महात्मा गांधी के आखिरी शब्द ‘हे राम’ थे। उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी राम के नाम से ही भड़क जाते हैं और कांग्रेस ने ही राम को काल्पनिक बताने वाला लिखा था।
नितिन नवीन अब देश के नेता
वहीं नितिन नवीन के भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नितिन नवीन अब बिहार के नेता से देश के नेता बन गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा है कि अब उनके बॉस नितिन नवीन हैं। यह सम्मान सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि 14 करोड़ बिहारियों का सम्मान है।
Report BY: Amit Kumar







