Amit Shah Gayatri: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि ‘अखिल विश्व गायत्री परिवार’ ने सनातन परंपराओं में व्याप्त कई कठोर रूढ़ियों को तोड़ते हुए महिलाओं को गायत्री मंत्र के जाप का अधिकार देकर एक ऐतिहासिक सामाजिक परिवर्तन की नींव रखी। वह गुरुवार को हरिद्वार में माता भगवती देवी शर्मा की जन्म शताब्दी और अखंड दीप शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित ‘शताब्दी वर्ष समारोह 2026’ को संबोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय गृह मंत्री ने पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ की। इस अवसर पर उन्होंने पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य और माता भगवती देवी शर्मा के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवनकाल में युगांतकारी कार्य किए, जिनका प्रभाव आज भी करोड़ों लोगों के जीवन में दिखाई देता है।
करोड़ों लोगों को जोड़ा आध्यात्मिक चेतना से
अमित शाह ने कहा कि पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य ने गायत्री मंत्र, पूजा और साधना के माध्यम से लाखों लोगों को आध्यात्मिक जीवन से जोड़ा। आज यह आंदोलन 15 करोड़ से अधिक अनुयायियों तक पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि अब इस विरासत को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी वर्तमान नेतृत्व, विशेषकर डॉ. चिन्मय पंड्या पर है, ताकि आने वाले सौ वर्षों तक यह चेतना जीवित रहे।
Amit Shah Gayatri:सनातन परंपरा में सुधार का साहसिक प्रयास
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि सनातन धर्म में कुछ ऐसी परंपराएं थीं, जिनका कोई तार्किक आधार नहीं था। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं को गायत्री मंत्र के जाप से वंचित रखा गया, लेकिन इसका कोई संतोषजनक उत्तर कभी नहीं मिला। उन्होंने कहा,“पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य ने इस कठोर परंपरा को तोड़ने का साहस किया और यह सिद्ध किया कि आध्यात्मिक साधना पर जाति, समुदाय या लिंग का कोई बंधन नहीं होना चाहिए।”
भारतीय परंपरा में ही विश्व की समस्याओं का समाधान
अमित शाह ने कहा कि जो लोग भारतीय संस्कृति और इतिहास को समझते हैं, वे जानते हैं कि विश्व की समस्त समस्याओं का समाधान भारतीय परंपरा में निहित है। हरिद्वार को उन्होंने आस्था, आध्यात्म और संस्कृति का संगम बताया और कहा कि यह भूमि हजारों वर्षों की तपस्या की ऊर्जा से परिपूर्ण है।
पतंजलि अस्पताल का उद्घाटन
कार्यक्रम के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, योग गुरु रामदेव और आचार्य बालकृष्ण की मौजूदगी में महर्षि दयानंद ग्राम, हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ में पतंजलि आपातकालीन एवं क्रिटिकल केयर अस्पताल के उद्घाटन समारोह में भी शामिल हुए।
ये भी पढ़े… बसंत पंचमी और जुमे की नमाज़ के बीच धार की अग्निपरीक्षा, कड़ी सुरक्षा में होगी पूजा और इबादत







