Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में गुरुवार को भारतीय सेना के वाहन के साथ बड़ा हादसा हो गया। यह दुर्घटना भद्रवाह-चंबा अंतरराज्यीय सड़क पर खन्नी टॉप के पास हुई, जहां सेना का वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस दर्दनाक हादसे में 10 जवान शहीद हो गए, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं।
कैसे हुआ हादसा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, वाहन में कुल 17 जवान सवार थे और यह एक ऊंचाई वाली चौकी की ओर जा रहा था। रास्ते में अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण वाहन फिसल गया और गहरी खाई में गिर गया। दुर्घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों तथा प्रशासन की मदद से राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया।
Jammu Kashmir: राहत-बचाव और घायलों का इलाज
घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद हेलीकॉप्टर के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया है। प्रशासन और सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने घायलों को सर्वोत्तम इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। मौके पर बचाव अभियान लगातार जारी है।
नेताओं ने जताया दुख
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मनोज सिन्हा ने जवानों के सर्वोच्च बलिदान को नमन करते हुए कहा कि पूरा देश शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ा है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी संवेदना प्रकट की, जबकि महबूबा मुफ्ती ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।







