Bengal News: अयोध्या में श्रीराम मंदिर के दूसरे स्थापना दिवस के अवसर पर पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में भव्य धार्मिक शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु और सनातनी एकत्र हुए और पूरे क्षेत्र में भक्ति और उत्साह का माहौल देखने को मिला। शोभायात्रा का नेतृत्व पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने किया।
सिद्धेश्वर बाजार से रेयापाड़ा तक शोभायात्रा
शोभायात्रा की शुरुआत नंदीग्राम के सिद्धेश्वर बाजार से हुई और रेयापाड़ा स्थित शिव मंदिर प्रांगण तक पहुंची। मार्ग के दौरान श्रद्धालुओं ने भगवा ध्वज लहराए और ‘जय श्रीराम’ के नारों के साथ धार्मिक आस्था का प्रदर्शन किया। यात्रा के दौरान स्थानीय लोगों की भागीदारी भी उल्लेखनीय रही।
Bengal News: पूजा-अर्चना और आरती के साथ कार्यक्रम
शोभायात्रा से पहले भगवान श्रीरामचंद्र की विधिवत पूजा-अर्चना की गई। शुभेंदु अधिकारी ने स्वयं धूप-आरती कर भगवान राम से देश और समाज के कल्याण की प्रार्थना की। पूजा के बाद उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ शोभायात्रा में भाग लिया और लोगों को धर्म और संस्कृति से जुड़े रहने का संदेश दिया।

नंदीग्राम में दिखा भक्तिमय माहौल
पूरे नंदीग्राम क्षेत्र में रामभक्ति का वातावरण छाया रहा। जगह-जगह श्रद्धालुओं की भीड़, भजन-कीर्तन और धार्मिक उत्साह ने आयोजन को विशेष बना दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रम सामाजिक एकता और सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करते हैं।







