Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। प्रेम प्रसंग से नाराज़ तीन भाइयों ने अपनी ही बहन और उसके प्रेमी की बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद दोनों के शवों को गांव से दूर नदी किनारे दफना दिया गया, ताकि सच्चाई हमेशा के लिए जमीन में दब जाए। यह सनसनीखेज मामला पाकबड़ा थाना क्षेत्र के उमरी सब्जीपुर गांव का है। मृतका काजल, जो एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाने के साथ पढ़ाई भी कर रही थी, पिछले दो साल से गांव के ही युवक अरमान के संपर्क में थी।18 जनवरी की रात अरमान चोरी‑छिपे काजल से मिलने उसके घर पहुंचा, लेकिन तभी घरवालों ने दोनों को एक साथ देख लिया। गुस्से और झूठी सामाजिक इज्जत के नाम पर घरवालों ने दोनों को बंधक बना लिया और उसी रात उनकी हत्या कर दी।
Uttar Pradesh: शवों को मंदिर के पास खेत में दफनाया
हत्या के बाद आरोपियों ने सबूत मिटाने की पूरी तैयारी कर रखी थी। दोनों शवों को गांव से काफी दूर गागन नदी के किनारे स्थित नीम करोली बाबा मंदिर के पास ले जाकर खेत में गड्ढा खोदकर दफना दिया गया। उन्हें लगा कि सुनसान जगह पर किसी को भनक नहीं लगेगी उधर अरमान के घरवाले लगातार तीन दिनों तक उसकी तलाश में थाने के चक्कर काटते रहे। परिवार का आरोप है कि उन्होंने पुलिस को अनहोनी की आशंका भी जताई थी, लेकिन शुरुआत में इसे गंभीरता से नहीं लिया गया। इसी देरी का फायदा उठाकर आरोपी सबूत छिपाने में सफल हो गए।
Uttar Pradesh: भाइयों पर शक, पूछताछ में टूटा राज
मामले की गहराई से जांच के दौरान पुलिस को काजल के भाइयों पर शक हुआ। हिरासत में लेकर जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में खेत की खुदाई करवाई, जहां से दोनों के शव बरामद हुए। शव मिलने की खबर फैलते ही मौके पर दोनों समुदायों के लोगों की भीड़ जुटने लगी। हालात को देखते हुए प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बल और PAC तैनात कर दी। पुलिस ने समय रहते मोर्चा संभाल लिया, जिससे किसी तरह की अप्रिय स्थिति नहीं बनी।
BNS की गंभीर धाराओं में केस दर्ज
मृतक युवक के पिता की शिकायत पर युवती के तीन भाइयों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) और 238 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दो आरोपी हिरासत में हैं, जबकि तीसरे की तलाश जारी है। हत्या में इस्तेमाल हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सभी सबूत सुरक्षित कर लिए गए हैं और केस को मजबूती से अदालत में पेश किया जाएगा। प्रशासन का दावा है कि इलाके में फिलहाल शांति है और हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं यह घटना ऑनर किलिंग जैसी सामाजिक बुराई पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। सामाजिक संगठनों और बुद्धिजीवियों ने इस वारदात की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि जब तक सोच नहीं बदलेगी और कानून का डर नहीं होगा, तब तक ऐसी घटनाएं रुकना मुश्किल हैं।
ये भी पढ़े: डोडा में दिल दहला देने वाला हादसा: खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 10 जवान शहीद, देश शोक में डूबा







