ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » दो पत्नियों के बीच फंसा पति, पंचायत ने बनाया ‘सप्ताहवार शेड्यूल’, रविवार छुट्टी का दिन

दो पत्नियों के बीच फंसा पति, पंचायत ने बनाया ‘सप्ताहवार शेड्यूल’, रविवार छुट्टी का दिन

Rampur Panchayat News: रामपुर जिले से एक अनोखा और चर्चा में बना घरेलू विवाद सामने आया है, जहां पति-पत्नी के बीच झगड़े का समाधान पुलिस या अदालत नहीं, बल्कि गांव की पंचायत ने निकाल दिया। मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के नगलिया आकिल गांव का है, जहां एक मुस्लिम युवक अपनी दो पत्नियों के साथ रहता है।

अरेंज मैरिज और लव मैरिज से बढ़ा विवाद

जानकारी के अनुसार, युवक की पहली शादी परिवार की सहमति से हुई थी, जबकि दूसरी शादी उसने प्रेम विवाह के जरिए की थी। कुछ समय तक दोनों पत्नियों के साथ जीवन सामान्य रहा, लेकिन बाद में पति को अपने साथ रखने को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। यह विवाद आए दिन बढ़ता गया और घर की चारदीवारी से निकलकर सार्वजनिक चर्चा का विषय बन गया।

Rampur Panchayat News: पुलिस तक पहुंचा मामला

लगातार बढ़ते झगड़े से परेशान होकर मामला अजीमनगर थाने तक पहुंच गया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की, लेकिन स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गांव के बुजुर्गों और जिम्मेदार लोगों को बुलाकर आपसी सहमति से समाधान निकालने की सलाह दी।

पंचायत में निकला अनोखा समाधान

इसके बाद गांव में पंचायत बुलाई गई, जिसमें पति, दोनों पत्नियां और गांव के वरिष्ठ लोग शामिल हुए। पंचायत में सभी पक्षों की बात सुनने के बाद विवाद समाप्त करने के लिए एक अनोखा और व्यावहारिक समाधान निकाला गया।

पंचायत के फैसले के अनुसार– सोमवार, मंगलवार और बुधवार को पति पहली पत्नी के साथ रहेगा एंव गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को वह दूसरी पत्नी के साथ रहेगा और रविवार का दिन पति के लिए अवकाश का रखा गया है।इस दिन वह अकेले रह सकता है या अपनी इच्छा के अनुसार कहीं भी जा सकता है।

Rampur Panchayat News: लिखित समझौते पर बनी सहमति

पंचायत ने यह भी तय किया कि विशेष परिस्थितियों में दिन आगे-पीछे किए जा सकते हैं। इस फैसले को लिखित समझौते के रूप में दर्ज किया गया, जिस पर पति और दोनों पत्नियों ने सहमति जताते हुए हस्ताक्षर किए।

इलाके में बना चर्चा का विषय

यह अनोखा पंचायत फैसला अब पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग इसे घरेलू विवाद सुलझाने का नया तरीका बता रहे हैं, तो कुछ इसे सामाजिक व्यवस्था का असामान्य उदाहरण मान रहे हैं।

ये भी पढ़े… ‘गायत्री परिवार’ ने तोड़ीं सदियों पुरानी रूढ़ियां, महिलाओं को दिया मंत्र का अधिकार : अमित शाह

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल