Bangal News: नदिया जिले के चौगाछापाड़ा इलाके में मिट्टी कलाकार सनातन पाल की कार्यशाला में इस बार सरस्वती पूजा के लिए एक विशेष सरस्वती प्रतिमा तैयार की गई है। इस प्रतिमा की खासियत यह है कि इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक की मदद से डिज़ाइन किया गया है। प्रतिमा की ऊंचाई लगभग 9 फीट है और यह पूजा के दौरान दर्शकों का विशेष आकर्षण बनी हुई है।
AI तकनीक से प्रेरित प्रतिमा
करीब एक महीने पहले फुलिया इलाके के एक क्लब ने इस प्रतिमा का ऑर्डर दिया था। क्लब की ओर से एक तस्वीर प्रदान की गई थी, जिसे आधार बनाकर एआई मॉडल की तर्ज पर यह प्रतिमा तैयार की गई। इसे देखकर यह स्पष्ट है कि परंपरागत मिट्टी कला में आधुनिक तकनीक का सहज मेल इस बार देखने को मिला है।
Bangal News: कलाकारों की दिन-रात मेहनत
सरस्वती पूजा की पूर्व संध्या पर कलाकार दिन-रात मिट्टी के काम में जुटे हुए हैं। कार्यशाला मुख्य सड़क के किनारे स्थित होने के कारण राहगीर इस अनोखी प्रतिमा को देखने के लिए रुक रहे हैं, तस्वीरें खींच रहे हैं और इसकी भव्यता की सराहना कर रहे हैं।
पारंपरिक कला और आधुनिक सोच का संगम
सनातन पाल की कार्यशाला में इस वर्ष कुल 55 सरस्वती प्रतिमाओं के ऑर्डर आए हैं, जिनमें यह AI तकनीक से प्रेरित प्रतिमा विशेष रूप से आकर्षक है। सनातन पाल ने कहा, “समय के साथ हमें भी नई सोच के साथ प्रतिमा बनाना सीखना पड़ रहा है। लोग अब कुछ अलग और नया देखना चाहते हैं।” इस प्रतिमा का नाम ‘क्यूट सरस्वती’ रखा गया है।
Bangal News: भविष्य में नई दिशा
इस अनोखी प्रतिमा ने यह संदेश दिया है कि पारंपरिक कला और आधुनिक तकनीक का संगम धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नए आयाम खोल सकता है। लोगों की रुचि और उत्साह इसे और भी खास बना रहा है।







