Jharkhand news: झारखंड के देवघर जिले के जसीडीह इलाके में गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। जसीडीह और मधुपुर के बीच रोहिणी-नावाडीह रेलवे फाटक पर गोंडा–आसनसोल एक्सप्रेस ट्रेन ने चावल से भरे एक ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे रेलवे फाटक पर ट्रेन और ट्रक की टक्कर हुई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेन के इंजन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं ट्रक को भी भारी नुकसान पहुंचा।
दो बाइक सवार भी आए चपेट में
बताया जा रहा है कि टक्कर के दौरान ट्रक के साथ-साथ दो मोटरसाइकिलें भी इसकी चपेट में आ गईं। हालांकि ट्रेन की रफ्तार कम होने की वजह से बाइक सवार किसी तरह मौके से भागने में सफल रहे और उनकी जान बच गई।
Jharkhand news: सुबह 9:38 बजे हुआ हादसा
यह दुर्घटना गुरुवार सुबह करीब 9:38 बजे की बताई जा रही है। हादसे के बाद अप और डाउन दोनों रेल लाइनों पर ट्रेनों का संचालन कुछ समय के लिए बाधित रहा। करीब 10:55 बजे अप लाइन को बहाल कर दिया गया और आसनसोल-झाझा पैसेंजर ट्रेन को पास कराया गया।
Jharkhand news: गेटमैन ने बताई वजह
रेलवे फाटक पर तैनात गेटमैन पंकज कुमार के अनुसार, सुबह के समय फाटक पर भारी ट्रैफिक था, जिस कारण ट्रेन को सिग्नल नहीं दिया गया था। इसके बावजूद गोंडा–आसनसोल एक्सप्रेस डाउन लाइन पर आ गई और फाटक पर ट्रक से टकरा गई। टक्कर के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
चार सदस्यीय जांच समिति गठित
आसनसोल डिवीजन के पीआरओ विप्लव बावरी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे की पूरी टीम मौके पर पहुंच गई थी। दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन को ट्रैक से हटा दिया गया है और रेल परिचालन बहाल करने का काम जारी है। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। जांच के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पहले भी हो चुका है हादसा
Jharkhand news: गौरतलब है कि इससे पहले भी नावाडीह रेलवे फाटक के पास ट्रक और ट्रेन की टक्कर की घटना हो चुकी है। उस समय रेलवे प्रबंधन ने भविष्य में ऐसी घटनाएं न होने का आश्वासन दिया था, लेकिन एक बार फिर हुए इस हादसे ने फाटक पर सुरक्षा व्यवस्था और कर्मचारियों की लापरवाही पर सवाल खड़े कर दिए हैं।फिलहाल मौके पर रेलवे अधिकारी और रेलवे सुरक्षा बल मौजूद हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
यह भी पढ़ें: ट्रंप द्वारा ग्रीनलैण्ड पर टैरिफ धमकी वापस लेने से निवेशकों को राहत







