Vehicle Battery Theft: नौहझील। थाना नौहझील पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने वाहन से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए इस मामले से जुड़े दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि इस गिरोह का एक आरोपी बाल अपचारी पाया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गई दो बैटरियां और वारदात में इस्तेमाल किए गए उपकरण भी बरामद किए हैं।
शिकायत के बाद जांच
एसपी देहात सुरेश चंद्र रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिन पहले देवेन्द्र सिंह ने थाना नौहझील में शिकायत दर्ज कराई थी कि प्रहलाद गढ़ी, गौमत बाजना रोड स्थित उनके आरओ प्लांट के बाहर खड़े वाहन से अज्ञात चोर बैटरी चोरी कर ले गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम को जांच में लगाया गया।
Vehicle Battery Theft: दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बीती रात केपीएस भट्टा परिसर के पास घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को पकड़ लिया। इसके बाद गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान अवाखेड़ा निवासी गगन उर्फ गगन शूटर और आजनौंठ निवासी मनीष के रूप में हुई, जबकि तीसरा आरोपी बाल अपचारी है।
पूछताछ और जांच जारी
पुलिस के मुताबिक, गगन उर्फ गगन शूटर और मनीष के खिलाफ पहले से ही चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और साथ ही गिरोह से जुड़े अन्य मामलों की भी जांच में जुटी हुई है।







