ख़बर का असर

Home » अंतर्राष्ट्रीय » अमेरिका का बड़ा नौसैनिक बेड़ा ईरान की ओर बढ़ा, दावोस से लौटते ही ट्रंप ने ईरान को चेताया

अमेरिका का बड़ा नौसैनिक बेड़ा ईरान की ओर बढ़ा, दावोस से लौटते ही ट्रंप ने ईरान को चेताया

अमेरिका का नौसैनिक बेड़ा ईरान की ओर बढ़ रहा है। ट्रंप ने चेतावनी दी है, लेकिन युद्ध को अंतिम विकल्प बताया और बातचीत के लिए तैयार रहने का भरोसा भी जताया।
अमेरिकी नौसेना की बड़ी तैनाती

Trump Iran Tensions: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावोस से लौटते समय एयर फोर्स वन में पत्रकारों को ईरान के लिए एक बड़ी चेतावनी दी। एयरफोर्स वन में संवाद करते हुए ट्रंप ने कहा कि अमेरिका का एक बड़ा नौसैनिक बेड़ा ईरान की ओर बढ़ रहा है।

ट्रंप ने आक्रोश में ईरान को चेतावनी देते हुए कहा कि अमेरिका ईरान की हर गतिविधि और हरकत पर नजर रख रहा है और अमेरिकी नौसेना का यह बड़ा बेड़ा उसी दिशा में जा रहा है। उन्होंने कहा, “हम देखेंगे कि क्या होता है”, हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि वे युद्ध नहीं चाहते और यह कदम केवल अंतिम विकल्प के रूप में उठाया जाएगा। ट्रंप की इस चेतावनी के बाद ईरान को लेकर अमेरिका की संभावित कार्रवाई को लेकर युद्ध की आशंका बढ़ गई है।

Trump Iran Tensions: अमेरिकी नौसेना की बड़ी तैनाती
अमेरिकी नौसेना की बड़ी तैनाती

ट्रंप: मैं ऐसा कुछ भी नहीं होने देना चाहता

स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच से लौटते समय ट्रंप ने कहा, “हमारे बहुत सारे जहाज ईरान की दिशा में जा रहे हैं। हमारी एक बहुत बड़ी फोर्स ईरान की ओर बढ़ रही है। मैं नहीं चाहता कि कोई अप्रिय घटना हो, लेकिन हम उन पर बहुत करीबी नजर रख रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा, “हो सकता है कि हमें इस बल का प्रयोग न करना पड़े।”

Trump Iran Tensions: ट्रंप बार-बार दे रहे हैं चेतावनी

गौरतलब है कि ट्रंप ईरान में हो रहे विरोध प्रदर्शनों का समर्थन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों पर हो रही कार्रवाई को लेकर ट्रंप ने बार-बार ईरानी शासन को अमेरिकी सैन्य कार्रवाई की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि तेहरान के खिलाफ बल प्रयोग की धमकी के बाद प्रदर्शनकारियों की 837 सजाओं को रोका गया था। ट्रंप ने यह भी पुष्टि की कि वे ईरान के साथ बातचीत के लिए तैयार हैं।

Written by- Adarsh kathane

यह भी पढ़ें: अमेरिकी दबाव के बीच यूरोपीय संसद ने US-EU व्यापार समझौते की प्रक्रिया रोकी

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल