Ghaziabad News: गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने एक बार फिर प्रशासन और निर्माण विभाग की लापरवाही को उजागर कर दिया है। बीती देर रात स्कूटी से जा रहे भाई-बहन उस समय गंभीर हादसे का शिकार हो गए, जब एक पुल से गुजरते वक्त उनकी स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया और वे सीधे पुल के बीच बनी खतरनाक खाली जगह से नीचे बह रहे गंदे नाले में जा गिरे।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, जिस पुल पर यह हादसा हुआ, उसकी बनावट बेहद दोषपूर्ण और जानलेवा है। पुल पर दो नालों के बीच एक बड़ा गैप छोड़ा गया है, जिसे न तो किसी तरह की रेलिंग से ढका गया है और न ही वहां चेतावनी संकेत लगाए गए हैं। रात के अंधेरे में यह खाली जगह साफ नजर नहीं आती और किसी मौत के जाल की तरह सामने आती है। जैसे ही स्कूटी सवार भाई-बहन इस पुल पर पहुंचे, स्कूटी असंतुलित हुई और दोनों सीधे उसी खुले गैप से नीचे नाले में गिर गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास मौजूद राहगीर मौके पर पहुंचे। बिना अपनी जान की परवाह किए कुछ साहसी लोगों ने नाले में उतरकर कड़ी मशक्कत के बाद दोनों घायलों को बाहर निकाला। इसके बाद तुरंत एंबुलेंस को सूचना दी गई और दोनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Ghaziabad News: स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश
डॉक्टरों के अनुसार, हादसे में भाई-बहन को गंभीर चोटें आई हैं। शरीर के कई हिस्सों में फ्रैक्चर और अंदरूनी चोटों की आशंका जताई जा रही है, हालांकि फिलहाल दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है और वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पुल के बीच मौजूद यह जानलेवा खाली जगह काफी समय से बनी हुई है और पहले भी यहां छोटे-मोटे हादसे हो चुके हैं। इसके बावजूद न तो प्रशासन ने कोई ठोस कदम उठाया और न ही निर्माण विभाग ने इसे ठीक करने की जहमत उठाई।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि कई बार शिकायतें करने के बावजूद अधिकारियों ने आंखें मूंदे रखीं, जिसका नतीजा आज इस भयावह हादसे के रूप में सामने आया। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि दोषी अधिकारियों और ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और पुल की खतरनाक बनावट को तुरंत दुरुस्त किया जाए, ताकि भविष्य में किसी और मासूम की जान खतरे में न पड़े। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और प्रशासन की ओर से हादसे की जांच कर रिपोर्ट तैयार करने की बात कही जा रही है। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या इस हादसे के बाद प्रशासन जागेगा, या फिर किसी और बड़ी दुर्घटना का इंतजार किया जाएगा?
Report BY: विभु मिश्रा
ये भी पढ़े… छठी मंजिल की बालकनी की ग्रिल पर चढ़कर खेलने लगा मासूम, गाजियाबाद से दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल







