ख़बर का असर

Home » बिज़नेस » Hyundai AI Robots: हुंडई फैक्ट्रियों में एआई रोबोट पर बवाल, मज़दूर यूनियन का कड़ा विरोध

Hyundai AI Robots: हुंडई फैक्ट्रियों में एआई रोबोट पर बवाल, मज़दूर यूनियन का कड़ा विरोध

हुंडई मोटर की मज़दूर यूनियन ने उत्पादन इकाइयों में मानव जैसे कृत्रिम बुद्धिमत्ता रोबोटों की तैनाती पर नाराज़गी जताई है। यूनियन का कहना है कि बिना आपसी सहमति के ऐसी तकनीक लाने से कर्मचारियों की नौकरियों पर संकट आ सकता है। कंपनी की विदेशी विस्तार योजनाओं को लेकर भी यूनियन ने चिंता व्यक्त की है।
रोबोट तैनाती पर यूनियन विरोध

Hyundai AI Robots: दक्षिण कोरिया की जानी-मानी वाहन कंपनी हुंडई मोटर में काम करने वाली मज़दूर यूनियन ने साफ कर दिया है कि वह कारखानों में कृत्रिम बुद्धिमत्ता से चलने वाले मानव जैसे रोबोटों की तैनाती का विरोध करेगी। यूनियन का कहना है कि यदि मजदूरों से पहले बातचीत और सहमति नहीं ली गई, तो किसी भी रोबोट को उत्पादन लाइन में काम करने नहीं दिया जाएगा।

बिना सहमति नहीं होगी तैनाती

यूनियन ने यह बात शुक्रवार को सार्वजनिक रूप से कही। करीब चालीस हज़ार सदस्यों वाली इस यूनियन ने अपनी वेबसाइट पर बयान जारी कर कहा कि मजदूरों और प्रबंधन के बीच समझौता होने से पहले किसी भी तरह की रोबोट तैनाती मंजूर नहीं होगी।

रोबोट तैनाती पर यूनियन विरोध
रोबोट तैनाती पर यूनियन विरोध

यूनियन के अनुसार, कंपनी द्वारा लाया गया नया मानव जैसा रोबोट ‘एटलस’ ऑटोमोबाइल उद्योग में चर्चा का विषय बन गया है। इस रोबोट के आने से देश के भीतर स्थित हुंडई संयंत्रों में काम करने वाले कर्मचारियों में अपनी नौकरी को लेकर चिंता बढ़ गई है। इस रोबोट को जनवरी की शुरुआत में लास वेगास में आयोजित उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स प्रदर्शनी में दिखाया गया था।

Hyundai AI Robots: लेबर कॉस्ट घटाने का आरोप

मज़दूर यूनियन का आरोप है कि कंपनी उत्पादन लागत घटाने के लिए रोबोटों का इस्तेमाल करना चाहती है। यूनियन ने दो टूक कहा है कि उसकी मंजूरी के बिना किसी भी रोबोट को फैक्टरी में काम करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

हुंडई मोटर की सहयोगी कंपनी बोस्टन डायनेमिक्स ने ‘एटलस’ नाम के इस रोबोट का सार्वजनिक प्रदर्शन किया था। यह रोबोट इंसानों की तरह दो हाथ और दो पैरों वाला है और कई तरह के शारीरिक काम करने में सक्षम है।

Hyundai AI Robots: रोबोट तैनाती पर यूनियन विरोध
रोबोट तैनाती पर यूनियन विरोध

अमेरिका में रोबोट फैक्ट्री योजना

कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि वह अमेरिका में वर्ष 2028 तक एक रोबोट निर्माण फैक्ट्री स्थापित करने की योजना बना रही है। इस फैक्ट्री में हर साल लगभग तीस हज़ार ऐसे रोबोट तैयार किए जाएंगे, जिन्हें औद्योगिक उत्पादन में इस्तेमाल किया जाएगा।

इसके साथ ही यूनियन ने यह चिंता भी जताई है कि विदेशों में उत्पादन बढ़ाने से देश के भीतर रोजगार पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। यूनियन के मुताबिक, हुंडई के दो घरेलू संयंत्र पहले ही कम उत्पादन की समस्या से जूझ रहे हैं, क्योंकि उत्पादन का एक हिस्सा अमेरिका के जॉर्जिया स्थित हुंडई मेटाप्लांट में स्थानांतरित किया जा रहा है।

Hyundai AI Robots: रोबोट तैनाती पर यूनियन विरोध
रोबोट तैनाती पर यूनियन विरोध

अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों में सफलता

यूनियन ने बताया कि कंपनी की योजना है कि वर्ष 2028 तक अमेरिका में वाहन उत्पादन को एक लाख से बढ़ाकर पांच लाख तक किया जाए। इससे साफ संकेत मिलता है कि घरेलू उत्पादन का बड़ा हिस्सा विदेश भेजा जा सकता है।

इस बीच, हुंडई मोटर समूह ने यह भी बताया कि उसके ब्रांड्स को ब्रिटेन और अमेरिका में कई प्रतिष्ठित ऑटोमोबाइल पुरस्कार मिले हैं। कंपनी के अनुसार, वर्ष 2026 के ‘व्हाट कार’ पुरस्कारों में हुंडई और किआ को खेल उपयोगिता वाहनों और विद्युत चालित वाहनों की श्रेणी में कुल सात सम्मान प्राप्त हुए हैं।

ये भी पढ़े… “पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष समेत 15 बकायेदारों पर शिकंजा, 88 लाख के गनर शुल्क की वसूली शुरू”

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल