Bangal News: सरस्वती पूजा के अवसर पर पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के गंगासागर में इस बार कुछ अलग और विशेष देखने को मिला। पारंपरिक पंडालों की भीड़ के बीच कचुबेड़िया यूथ करियर कोचिंग सेंटर के छात्रों ने अपनी रचनात्मकता से तैयार किया गया ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम आधारित पंडाल लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया। इस अभिनव प्रयास ने पूजा के माहौल को एक नई पहचान दी है।
छात्रों की मेहनत से तैयार हुआ पंडाल
इस पंडाल की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि इसे किसी पेशेवर कलाकार की मदद के बिना, पूरी तरह छात्रों ने स्वयं तैयार किया। पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने कई दिनों तक मेहनत कर अपनी कल्पनाशक्ति और कौशल का परिचय दिया। सीमित संसाधनों के बावजूद छात्रों ने जिस लगन और समर्पण से पंडाल को साकार किया, वह प्रेरणादायी है।

Bangal News: रचनात्मक थीम और सामाजिक संदेश
‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम के माध्यम से छात्रों ने समाज को एक सकारात्मक संदेश देने का प्रयास किया है। पंडाल की सजावट, कलात्मक प्रस्तुति और विषयवस्तु ने दर्शकों का ध्यान खींचा। आयोजकों का कहना है कि इस थीम के जरिए जागरूकता और सामाजिक सरोकारों को सामने लाने का उद्देश्य रखा गया है।
लोगों की भीड़ और सराहना
पूजा के दिन सुबह से ही पंडाल देखने के लिए स्थानीय लोगों और राहगीरों की भीड़ उमड़ पड़ी। क्षेत्रवासियों ने छात्रों की इस पहल की खुले दिल से प्रशंसा की। लोगों का कहना है कि यह प्रयास साबित करता है कि इच्छाशक्ति और परिश्रम से साधारण साधनों में भी असाधारण रचनात्मकता संभव है।







