Bangal News: कश्मीर और नीदरलैंड में प्रसिद्ध ट्यूलिप फूल अब पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में भी खिलने लगे हैं। शांतिपुर थाना क्षेत्र के फुलिया चटकातला निवासी अभिनव बसाक ने अपने घर पर ट्यूलिप उगाकर सबको चौंका दिया है। पेशे से बुनकर अभिनव की यह पहल न केवल अनोखी है, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बन गई है। अब लोग ट्यूलिप देखने के लिए कश्मीर नहीं, बल्कि नदिया के फुलिया पहुंच रहे हैं।
दिल्ली यात्रा से जन्मा विचार
अभिनव बसाक ने बताया कि पिछले वर्ष काम के सिलसिले में दिल्ली यात्रा के दौरान उन्होंने पहली बार ट्यूलिप फूल देखे। तभी उनके मन में यह सवाल उठा कि जब दिल्ली जैसे शहर में ट्यूलिप उगाए जा सकते हैं, तो नदिया में क्यों नहीं। इसी सोच ने उन्हें इस प्रयोग के लिए प्रेरित किया और उन्होंने अपने स्तर पर ट्यूलिप उगाने की शुरुआत की।
Bangal News: ऑनलाइन मंगाए बल्ब, 32 दिनों में खिले फूल
अभिनव ने दिसंबर के पहले सप्ताह में ऑनलाइन 125 ट्यूलिप बल्ब ऑर्डर किए। उन्होंने सही नियमों का पालन करते हुए पौधों की नियमित देखभाल की। इसके परिणामस्वरूप मात्र 32 दिनों के भीतर पौधों में फूल आने लगे। फिलहाल करीब 18 पौधों में ट्यूलिप खिल चुके हैं। उन्होंने तीन रंगों के बल्ब लगाए थे, हालांकि अभी तक केवल सफेद रंग के फूल ही खिले हैं।
मेहनत, सीख और लोगों की खुशी
अभिनव रोजाना लगभग एक घंटा समय देकर गूगल की मदद से पौधों की देखभाल करते रहे। उनकी इस सफलता से परिवार के साथ-साथ स्थानीय लोग भी बेहद खुश हैं। क्षेत्रवासियों का कहना है कि अब ट्यूलिप देखने के लिए कश्मीर जाने की आवश्यकता नहीं, नदिया के फुलिया आना ही पर्याप्त है।







