Bangal News: बोंगांव लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद और केंद्रीय जहाज राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने गुरुवार को नदिया ज़िले के हरिणघाटा ब्लॉक के निमतला में मतुआ महासंघ के सम्मेलन में मतुआ समुदाय के लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मतुआ समुदाय को लेकर राजनीति करना उनका संवैधानिक अधिकार है और इसे पूरी तरह सही ठहराया जा सकता है।
नागरिकता और एसआईआर का महत्व
सम्मेलन में बोलते हुए ठाकुर ने मतुआ समुदाय के लोगों को चेतावनी दी कि केवल आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर कार्ड बन जाने से कोई व्यक्ति वैध नागरिक नहीं बन जाता। उन्होंने स्पष्ट किया कि पासपोर्ट या केंद्र सरकार द्वारा जारी सिटिजनशिप कार्ड न होने पर कोई भी व्यक्ति भारतीय नागरिक नहीं माना जाएगा। उन्होंने उन लोगों से आग्रह किया, जिन्हें अभी तक नागरिकता नहीं मिली है, वे जल्द एसआईआर (SIR) के तहत आवेदन करें।
Bangal News: राजनीति पर साफ बयान
पत्रकारों के सवाल पर कि क्या भाजपा मतुआ समुदाय को लेकर राजनीति कर रही है, सांसद ठाकुर ने नाराज़गी जताते हुए कहा—“हां, हमने किया है और अच्छा ही किया है। मतुआ समुदाय को लेकर राजनीति करना हमारा अधिकार है।” उनके इस बयान ने मतुआ समुदाय के राजनीतिक महत्त्व को स्पष्ट किया।
टीएमसी पर तंज और भविष्य की चुनौती
एसआईआर के विरोध में चल रहे आंदोलन के सवाल पर उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि उनका समय खत्म होने वाला है। ठाकुर ने कहा—“दीपक बुझने से पहले एक बार तेज़ी से जलता है, वही स्थिति आज चारों तरफ दिखाई दे रही है।” उनका यह बयान आगामी राजनीतिक माहौल की ओर संकेत करता है।







