Up news: नोएडा के बाद अब गाजियाबाद से एक और दर्दनाक और हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। मसूरी थाना क्षेत्र के माजरा झुंडपुरा गांव में खुले नाले में गिरने से 11 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है और स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।
घर के पास खेलते वक्त हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, मृतक बच्चा आहिल बुधवार शाम अपने घर के पास खेल रहा था। इसी दौरान वह लगभग ढाई फुट गहरे और चौड़े खुले नाले में गिर गया। आसपास मौजूद लोगों और परिजनों ने किसी तरह बच्चे को बाहर निकाला और गर्म पानी से साफ करने के बाद उसे बेहोशी की हालत में हापुड़ के पिलखुवा स्थित एक अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
Up news: पोस्टमार्टम के बाद किया गया अंतिम संस्कार
पिलखुवा पुलिस ने मामले की कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिया। गुरुवार को गांव में गमगीन माहौल के बीच आहिल का अंतिम संस्कार किया गया।
प्रशासन पर उठे सवाल
घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन और नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चे अक्सर उसी इलाके में खेलते हैं, इसके बावजूद न तो नाले को ढका गया और न ही उसके चारों ओर कोई सुरक्षा दीवार बनाई गई। अपर पुलिस उपायुक्त (मसूरी) लिपि नगायच ने बताया कि घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को तुरंत नहीं दी गई थी।
Up news: पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
ग्रामीणों ने बताया कि इसी महीने 8 जनवरी को मोमिन कॉलोनी में एक पांच महीने के बच्चे की भी खुले नाले में गिरने से मौत हो चुकी है। इसके बावजूद नगर निगम ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। ग्रामीणों का कहना है कि वे इस गंभीर मुद्दे को जिलाधिकारी के सामने उठाएंगे।
नोएडा हादसे की भी आई याद
Up news: यह घटना नोएडा में हाल ही में हुए सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की मौत के बाद सामने आई है, जहां घने कोहरे के बीच सेक्टर-150 में उनकी कार पानी से भरे गहरे गड्ढे में गिर गई थी। लगातार हो रही ऐसी घटनाएं प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: डीएमके केवल एक परिवार की सेवा में: पीएम मोदी







