ख़बर का असर

Home » राष्ट्रीय » डीएमके केवल एक परिवार की सेवा में: पीएम मोदी

डीएमके केवल एक परिवार की सेवा में: पीएम मोदी

Narendra Modi

Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मदुरंतकम में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि डीएमके सरकार तमिलनाडु में जनता की बजाय केवल एक परिवार के हितों की सेवा में लगी है। उन्होंने कहा कि राज्य में लोकतांत्रिक मूल्यों और जवाबदेही का अभाव है, और डीएमके ने वादों के बावजूद जनता का भरोसा तोड़ा है।

डीएमके पर भ्रष्टाचार और अपराध का आरोप

प्रधानमंत्री ने कहा कि डीएमके को अब लोग ‘सीएमसी सरकार’ कह रहे हैं, जिसका अर्थ है—करप्शन, माफिया और अपराध को बढ़ावा देने वाली सरकार। उन्होंने कहा कि पार्टी में केवल वंशवादी और भ्रष्ट लोग ही तरक्की पा रहे हैं, जबकि जनता की भलाई को नकारा गया है। युवाओं, महिलाओं और राज्य की संस्कृति के प्रति इस सरकार का रवैया चिंताजनक है।

Narendra Modi: केंद्र सरकार का विकास कार्य

पीएम मोदी ने बताया कि एनडीए नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने पिछले 11 वर्षों में तमिलनाडु को विकेंद्रीकरण और हस्तांतरण के माध्यम से लगभग 3 लाख करोड़ रुपए दिए हैं। छोटे किसानों और मछुआरों के लिए एफपीओ और सहकारी समितियों के जरिए आय बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत लाखों किसानों के बैंक अकाउंट में करोड़ों रुपए ट्रांसफर किए गए हैं।

संस्कृति, स्वास्थ्य और रोजगार पर जोर

प्रधानमंत्री ने कहा कि एनडीए सरकार ने जल्लीकट्टू के आयोजन के लिए कानूनी मार्ग प्रशस्त किया और राज्य की परंपराओं का सम्मान किया। उन्होंने युवाओं के लिए रोजगार, स्वास्थ्य सेवा सुधार और नारी शक्ति सशक्तिकरण पर केंद्रित योजनाओं का उल्लेख किया। मोदी ने कहा कि डीएमके की नाकामी के विपरीत केंद्र सरकार तमिलनाडु के विकास और सामाजिक कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।

ये भी पढ़ें…मतुआ समुदाय को लेकर राजनीति हमारा अधिकार: ठाकुर

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल