ख़बर का असर

Home » मध्य प्रदेश » उज्जैन के तराना में विवाद के बाद हिंसा, पथराव और आगजनी

उज्जैन के तराना में विवाद के बाद हिंसा, पथराव और आगजनी

उज्जैन जिले के तराना कस्बे में गुरुवार रात शुरू हुआ विवाद शुक्रवार दोपहर बाद हिंसक रूप ले गया। शॉर्ट सर्किट से एक दुकान में आग लगने की घटना के बाद शहर में अफवाह फैल गई कि अज्ञात लोगों ने जानबूझकर आगजनी की है। अचानक मचे बवाल से इलाके में दहशत फैल गई और दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने भीड़ को मौके से हटाया।

Mp news: उज्जैन जिले के तराना कस्बे में गुरुवार रात शुरू हुआ विवाद शुक्रवार दोपहर बाद हिंसक रूप ले गया। शॉर्ट सर्किट से एक दुकान में आग लगने की घटना के बाद शहर में अफवाह फैल गई कि अज्ञात लोगों ने जानबूझकर आगजनी की है। इसी अफवाह के चलते हालात तेजी से बिगड़ गए। शुक्रवार को जुमे की नमाज़ के बाद कुछ इलाकों में पथराव की घटनाएं सामने आईं, जिनके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंचा और पूरे तराना क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

ड्रोन से निगरानी, 10 थानों की पुलिस तैनात

हालात पर काबू पाने के लिए 10 थानों की पुलिस को बुलाया गया है। 6 इंस्पेक्टर लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। उपद्रवियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। फिलहाल इलाके में शांति बनाए रखने के प्रयास जारी हैं।

Mp news: गुरुवार रात हिंदू नेता पर हमले का आरोप

जानकारी के अनुसार, गुरुवार (22 जनवरी 2026) की रात एक हिंदू नेता के साथ मारपीट की गई थी। आरोप है कि ईशान मिर्जा, शादाब उर्फ ईडली मिर्जा, सलमान मिर्जा, रिजवान मिर्जा और नावेद ने सप्पान मिर्जा के साथ मिलकर उत्पात मचाया। इस घटना के पीछे कथित तौर पर मिर्जा गैंग का नाम सामने आ रहा है।

बजरंग दल पदाधिकारी पर जानलेवा हमला

हिंसक विवाद की शुरुआत दो पक्षों के बीच कहासुनी से हुई, जिसमें बजरंग दल के पदाधिकारी सोहिल ठाकुर पर जानलेवा हमला किया गया। हमले में उन्हें गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि सोहिल ठाकुर RSS कार्यालय के पास मौजूद थे, तभी मुस्लिम समाज के करीब 15 युवक वहां पहुंचे और उन्हें कथित तौर पर धमकी दी। आरोप है कि गौरक्षा के नाम पर गाड़ियां रोकने को लेकर विवाद बढ़ा और इसी दौरान लोहे की रॉड से सोहिल ठाकुर पर हमला कर दिया गया।

Mp news: बचाने आए रिश्तेदार पर भी हमला

जब सोहिल ठाकुर पर हमला हुआ तो उन्हें बचाने के लिए उनका एक रिश्तेदार मौके पर पहुंचा, लेकिन उपद्रवियों ने उसके साथ भी मारपीट की। घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू समाज में आक्रोश फैल गया और तराना बंद का ऐलान कर दिया गया। VHP कार्यकर्ताओं ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने पर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

पथराव, बसों में तोड़फोड़ और आगजनी

स्थिति उस समय और बिगड़ गई जब दोनों पक्षों के बीच पथराव शुरू हो गया। इस दौरान पुलिस से भी बहस की घटनाएं सामने आईं। पथराव में एक युवक के घायल होने की सूचना है। आरोप है कि जुमे की नमाज़ के बाद कुछ असामाजिक तत्वों ने हिंदू मोहल्लों में पथराव और तोड़फोड़ की। इस दौरान 10 से अधिक बसों में तोड़फोड़ की गई, वहीं कुछ चार पहिया वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया गया। एक बस में आग लगाए जाने की भी सूचना है।

पुलिस कार्रवाई, 5 आरोपी गिरफ्तार

Mp news: अचानक मचे बवाल से इलाके में दहशत फैल गई और दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने भीड़ को मौके से हटाया। पुलिस ने 6 नामजद आरोपियों में से 5 को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। फिलहाल तराना में स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है, लेकिन पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और मामले की जांच जारी है।

 

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद, खुले नाले में गिरने से 11 वर्षीय बच्चे की मौत, प्रशासन पर लापरवाही के आरोप

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

khabar india YouTube posterKhabar India YouTube

राशिफल