Thailand news: थाईलैंड से रूस के बार्नौल जा रही एक रूसी यात्री विमान को शुक्रवार को उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा। अचानक आई समस्या के बाद पायलट ने आपातकाल घोषित किया और विमान को चीन की ओर डायवर्ट करना पड़ा। इस फ्लाइट में कुल 246 लोग सवार थे, जिनमें 239 यात्री और 7 क्रू मेंबर शामिल थे। विमान की सुरक्षित लैंडिंग के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।
चीन में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ और ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, यह बोइंग 757-200 विमान ZF2998 फ्लाइट नंबर के तहत थाईलैंड के फुकेट से रूस के बार्नौल के लिए रवाना हुआ था। उड़ान के दौरान स्थिति बिगड़ने पर विमान को चीन के गांसू प्रांत स्थित लैंझो झोंगचुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया। स्थानीय समयानुसार शाम 4:51 बजे विमान की सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
Thailand news: ट्रांसपोंडर कोड 7700 किया गया सेट
चालक दल ने तकनीकी खराबी की सूचना देने के बाद ट्रांसपोंडर कोड 7700 सेट किया, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आपात स्थिति का संकेत माना जाता है। इसके बाद चीनी एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने तुरंत जरूरी प्रक्रिया अपनाते हुए विमान को सुरक्षित उतारने में मदद की।
Thailand news: इंजन में खराबी बनी आपात स्थिति की वजह
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विमान के दाहिने इंजन में आई खराबी के चलते यह स्थिति उत्पन्न हुई। हालांकि पायलट की सूझबूझ और चीनी प्रशासन की तत्परता से किसी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई।
यात्रियों के लिए की जा रही हैं आगे की व्यवस्थाएं
Thailand news: लैंझो झोंगचुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रशासन यात्रियों और क्रू मेंबर्स के ठहरने और आगे की यात्रा से जुड़ी व्यवस्थाओं का समन्वय कर रहा है।
यह भी पढ़ें: सतारा में दिल दहला देने वाला हत्याकांड, प्रेम संबंध बना मौत की वजह







