Uttar Pradesh: लखनऊ में गूगल मैप के सहारे सफर कर रहे एक युवक के लिए यह तकनीक जानलेवा साबित होते-होते रह गई। देर रात रास्ता तलाशते हुए बाइक सवार युवक अचानक संतुलन खो बैठा और सड़क किनारे बने कुएं में जा गिरा। गनीमत रही कि समय पर पुलिस की नजर पड़ी और युवक की जान बच गई।यह घटना नगराम थाना क्षेत्र के नगराम-खुजौली मार्ग की है। 25 वर्षीय रितेश जायसवाल बाइक से लखनऊ से रायबरेली के अपने गांव जा रहा था। अनजान रास्ते पर गूगल मैप के निर्देशों का पालन करते हुए वह एक मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा। बाइक फिसलकर सड़क से नीचे उतरी और कुएं की दीवार से टकराने के बाद युवक सीधे कुएं में जा गिरा।
Uttar Pradesh: सड़क किनारे खड़ी बाइक ने खोला राज़
रात करीब 12 बजे गश्त पर निकली पुलिस टीम की नजर सड़क किनारे खड़ी लावारिस बाइक पर पड़ी। शक होने पर पुलिस रुकी ही थी कि पास के कुएं से “बओ-बचाओचा” की आवाज सुनाई दी। पुलिस ने तुरंत कुएं में झांककर देखा तो एक युवक घायल अवस्था में फंसा मिला।स्थिति की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने बिना देर किए बचाव कार्य शुरू किया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने अपने मफलर और लोई को आपस में बांधकर अस्थायी रस्सी बनाई और उसे कुएं में उतारा। काफी मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
Uttar Pradesh: पुलिस की तत्परता बनी जीवन रक्षक
नगराम थाना प्रभारी विवेक चौधरी के अनुसार, अगर कुछ देर और हो जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था। समय पर गश्त और पुलिस की सूझबूझ से युवक की जान बचाई जा सकी। युवक को मामूली चोटें आईं, लेकिन उसकी हालत अब खतरे से बाहर है।यह घटना एक बार फिर सोचने पर मजबूर करती है कि गूगल मैप जैसे नेविगेशन टूल सहायक तो हैं, लेकिन आंख मूंदकर उन पर भरोसा करना खतरनाक हो सकता है—खासतौर पर रात के समय और ग्रामीण इलाकों में।
ये भी पढ़े…ठंड, इंतज़ार और टूटती उम्मीदें: दिल्ली AIIMS के बाहर इंसानियत की सबसे ठंडी तस्वीर







