Lakhimpur Kheri: लखीमपुर खीरी जनपद मुख्यालय के प्रमुख व्यापारिक केंद्र ‘तहसील मार्केट’ में ब्लैक आउट के आह्वान पर व्यापारियों ने अभूतपूर्व सहयोग पेश किया। शहर में घोषित ब्लैक आउट के दौरान व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपनी दुकानों की लाइटें बंद रखीं और सामूहिक रूप से इस अभियान का समर्थन किया।
बाजार में पसरा रहा सन्नाटा
आमतौर पर रोशनी से सराबोर रहने वाली तहसील मार्केट की गलियां और दुकानें ब्लैक आउट के दौरान पूरी तरह अंधेरे में डूबी रहीं। लखीमपुर शहर के व्यापारियों ने अपनी एकजुटता दिखाते हुए न केवल मुख्य लाइटें बंद कीं, बल्कि साइन बोर्ड और सजावटी लाइटों को भी बंद रखा। व्यापारियों का कहना है कि वे शहर की सामूहिक समस्याओं और मांगों को लेकर पूरी तरह गंभीर हैं और शासन-प्रशासन तक अपनी आवाज पहुँचाने के लिए इस तरह के शांतिपूर्ण आंदोलनों में हमेशा आगे रहेंगे।

Lakhimpur Kheri: व्यापारिक संगठनों ने की प्रशंसा
तहसील मार्केट के प्रमुख व्यापारियों ने कहा कि ब्लैक आउट के दौरान दुकानों की बिजली बंद करना एक प्रतीकात्मक संदेश है। इस दौरान बाजार में आने वाले ग्राहकों ने भी व्यापारियों के इस फैसले का सम्मान किया और सहयोग किया। व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों ने तहसील मार्केट के प्रत्येक दुकानदार का आभार व्यक्त किया जिन्होंने अपनी रोजी-रोटी से समझौता कर इस सामाजिक और जनहितैषी अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
अंधेरे में बुलंद हुई एकता की आवाज
ब्लैक आउट के दौरान तहसील मार्केट का दृश्य यह बयां कर रहा था कि जब बात शहर के हित की आती है, तो लखीमपुर का व्यापारिक समुदाय पूरी तरह एकजुट है। इस दौरान पुलिस और प्रशासन की टीमें भी क्षेत्र में मुस्तैद दिखीं, लेकिन व्यापारियों के अनुशासन और शांतिपूर्ण सहयोग ने पूरे कार्यक्रम को सफल बना दिया। शहर के अन्य बाजारों में भी इस ब्लैक आउट का असर देखने को मिला, लेकिन तहसील मार्केट के व्यापारियों की सक्रियता पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है।
Report BY: संजय कुमार
ये भी पढ़े… योगी राज में धर्म परिवर्तन के आरोपों पर एक्शन, 5 मुस्लिम लड़कियों के खिलाफ FIR दर्ज







