Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र स्थित संजय सिनेमा रोड इलाके में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एक दवा कारोबारी का शव उनके ही घर के कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला। घटना की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मृतक की पहचान जितेंद्र कुमार पांडे (47 वर्ष) के रूप में की गई है, जो पेशे से दवा कारोबारी थे। बताया जा रहा है कि वह अपने भाई के साथ इसी मकान में रहते थे, जबकि उनका बाकी परिवार किसी अन्य स्थान पर रहता है।
कमरे के अंदर फंदे से लटका मिला शव
स्थानीय लोगों के अनुसार, जब काफी देर तक कमरे से कोई हलचल नहीं हुई तो परिजनों और आसपास के लोगों को अनहोनी की आशंका हुई। इसके बाद दरवाजा खोलकर देखा गया, जहां जितेंद्र कुमार पांडे का शव फंदे से लटका हुआ मिला। इसकी सूचना तुरंत ब्रह्मपुरा थाना पुलिस को दी गई।
Bihar News: मौके पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलते ही ब्रह्मपुरा थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी विजय लक्ष्मी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा जा रहा है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
वहीं घटना की खबर फैलते ही संजय सिनेमा रोड और आसपास के इलाकों में स्थित मेडिकल दुकानों से कई दवा कारोबारी मौके पर पहुंच गए। जितेंद्र कुमार पांडे को एक शांत और मिलनसार व्यक्ति बताया जा रहा है, जिससे यह घटना दवा कारोबारियों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।
Report BY: विक्रम कुमार
ये भी पढ़े… भागलपुर में कोर्ट के मुंशी पर पत्नी को एसिड पिलाकर मारने की कोशिश का आरोप, बेटी ने खोला राज







