UP News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सबको हैरान कर दिया। यहां के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के खलीलपुर गांव में रहने वाले 28 वर्षीय युवक सूरज भास्कर ने जानबूझकर अपना पैर काट लिया और इसे अज्ञात हमलावरों का हमला बताकर पुलिस और परिजनों को गुमराह करने की कोशिश की।
पहले जानें क्या है मामला
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली कि सूरज भास्कर पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला किया और उसका पैर काट दिया। शुरुआती शिकायत में परिजनों ने कहा कि हमलावरों ने उसे लाठी से पीटा और पैर काट कर फरार हो गए। इस खबर से इलाके में दहशत फैल गई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया और गहन जांच शुरू की। लगभग चार दिन तक पुलिस ने इसे गंभीर अपराध माना, घटनास्थल की बारीकी से जांच की, मेडिकल रिपोर्ट का विश्लेषण किया और एक दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ की।
UP News: जांच में आया नाटकीय मोड़
जांच के दौरान पुलिस ने कई गड़बड़ियां पाई। लगातार पूछताछ और मेडिकल सबूतों के मिलान के बाद यह खुलासा हुआ कि कोई बाहरी हमला नहीं हुआ। सूरज भास्कर ने खुद ही अपने पैर में चोट पहुंचाई थी।
योजना थी सरकारी लाभ पाने की
पुलिस के अनुसार, सूरज ने यह कदम सरकारी योजनाओं में विकलांग कैटेगरी का लाभ लेने के लिए उठाया। उसने कथित तौर पर ग्राइंडर मशीन का इस्तेमाल कर अपनी टांग काटी और फिर हमले की झूठी कहानी गढ़ी। मामले में एक अधिकारी ने बताया कि सबूत स्पष्ट रूप से दिखाते हैं कि बाहरी हमला नहीं हुआ। यह पूरी तरह से विकलांगता लाभ का झूठा दावा करने की सोची-समझी योजना थी। फिलहाल, पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।
ये भी पढ़े… UP स्थापना दिवस पर खड़गे का बड़ा संदेश बोले- ‘सांस्कृतिक विरासत ने दी देश को दिशा’







