ख़बर का असर

Home » उत्तर प्रदेश » 109 बीघा जमीन की हवस ने ली बुजुर्ग की जान

109 बीघा जमीन की हवस ने ली बुजुर्ग की जान

109 बीघा जमीन की हवस ने ली बुजुर्ग की जान

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में सामने आए एक चौंकाने वाले हत्याकांड से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। 68 वर्षीय बुजुर्ग जयराज मानसिंह की बेरहमी से की गई हत्या के पीछे की सच्चाई अब पुलिस ने उजागर कर दी है। जमीन के लालच में रची गई इस खौफनाक साजिश ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया।पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हत्या के आरोप में अंकित मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद हुआ है। इस पूरे मामले को सुलझाने के लिए पुलिस की तीन अलग-अलग टीमों को लगाया गया था।

Uttar Pradesh: पुरानी जान-पहचान बनी मौत की वजह

पुलिस के मुताबिक, आरोपी अंकित मिश्रा पिछले कई वर्षों से मृतक के संपर्क में था। दोनों की मुलाकात सुबह-शाम की सैर के दौरान हुई थी। आरोपी पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था और धीरे-धीरे उसने बुजुर्ग की संपत्ति पर नजर गड़ा ली।जांच में सामने आया कि मृतक के पास करीब 109 बीघा जमीन थी। आरोपी चाहता था कि जमीन का सौदा अपने पक्ष में कर सके, लेकिन पैसों के लेनदेन को लेकर बात नहीं बन पा रही थी। इसी लालच ने उसे हत्या की साजिश रचने पर मजबूर कर दिया।

Uttar Pradesh: नापने के बहाने ले गया, चाकू से किया हमला

घटना वाले दिन आरोपी जयराज मानसिंह को जमीन की नाप के बहाने घर से बाहर ले गया। मौके पर पीछे से चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसने बुजुर्ग का गला रेत दिया। यह सुनिश्चित करने के लिए कि पीड़ित जीवित न बच सके, आरोपी ने कई बार वार किए।हत्या के बाद आरोपी ने मृतक की पत्नी को फोन कर नौकर भेजने की बात कही और खुद लगातार कॉल करता रहा, लेकिन वह घटनास्थल तक नहीं पहुंचा। इसी व्यवहार से परिवार को शक हुआ। जब पत्नी और बेटी मौके पर पहुंचीं, तो खोजबीन के दौरान जयराज मानसिंह का शव मिला।

पुलिस ने भेजा आरोपी सलाखों के पीछे

पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। यह मामला दिखाता है कि किस तरह जमीन की लालच ने एक भरोसेमंद रिश्ते को खूनी अंजाम में बदल दिया।

ये भी पढ़े…. ईरान का अमेरिका को दो टूक संदेश: हमले का मतलब होगी खुली जंग

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments

Share this post:

खबरें और भी हैं...

Live Video

लाइव क्रिकट स्कोर

Khabar India YouTubekhabar india YouTube poster

राशिफल